Tomorrow Weather Update in My Location: ठंड के में होगी बारिश, 30 से अधिक जिलों में ओले पड़ने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Tomorrow Weather Update in My Location: ठंड के में होगी बारिश, 30 से अधिक जिलों में ओले पड़ने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Tomorrow Weather Update in My Location: ठंड के में होगी बारिश, 30 से अधिक जिलों में ओले पड़ने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी / Image: AI Generated
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश का मौसम बदलने वाला है
- 1 जनवरी और 1 फरवरी को ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी
- दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आएगी
भोपाल: Tomorrow Weather Update in My Location उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं ने एक बार फिर मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों की हालत खराब कर दी है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ सिस्टम ने किसानों और आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिन के भीतर प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते मावठा भी गिर सकता है।
इन जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ होगी बारिश
Tomorrow Weather Update in My Location मौसम विभाग (today weather update near mowa, raipur, chhattisgarh) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मौसम का असर देखने को मिलेगा। सर्द हवाओं की वजह से दिन में ठिठुरन बनी रहेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। राहत की बात यह है कि रात के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी। बता दें कि बीते दो दिनों तक प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल समेत कई जिलों में दृश्यता कम रही।
मौसम विभाग ने दी ओला वृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को चेतावनी जारी करते हुए अगले दो दिन के भीतर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके चलते 31 जनवरी और 1 फरवरी को कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। फरवरी की शुरुआत भी बारिश के साथ हो सकती है।
प्रदेश में कैसा रहेगा अगले तीन दिन का मौसम
| तारीख | प्रभावित क्षेत्र | मौसम का हाल |
| 30 जनवरी | उत्तरी मध्यप्रदेश (ग्वालियर, भिंड) | हल्का कोहरा, सर्द हवाएं, बारिश की संभावना कम। |
| 31 जनवरी | ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, मालवा | नया सिस्टम एक्टिव: तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट। |
| 01 फरवरी | भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 30 जिले | व्यापक बारिश, गरज-चमक और दिन में भारी ठिठुरन। |
ये भी पढ़ें
- Nurse Kills Parents Telangana: लव-मैरिज करने पर अड़ी थी नर्स.. माता-पिता ने किया इंकार तो इस तरीके से दे दी मौत.. अब गिरफ्तार
- Etawah Jitendra Murder Case: बीवी कहती थी ‘जमीन बेचकर कार खरीदो’.. अब फांसी के फंदे पर लटकती मिली पति की लाश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा..
- Plane Black Box Recovered: अब खुलेगा हवाई हादसे से जुड़ा हर राज.. AAIB ने मौके से बरामद किया क्रैश विमान का ‘ब्लैक-बॉक्स’..
- Kawardha SP Promotion Case: छत्तीसगढ़ में IPS प्रमोशन-ट्रांसफर पर सियासत शुरू.. कांग्रेस का आरोप, “सरकार एससी-एसटी के साथ भेदभाव कर रही है’..
- Budget 2026 News: क्या मध्यम वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी वित्त मंत्री? 2.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट की कितनी है तैयारी? जानिए क्या है पूरा खेल!


Facebook


