अभिनेता अजय देवगन ने भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन किए
अभिनेता अजय देवगन ने भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन किए
पथनमथिट्टा (केरल), 12 जनवरी (भाषा) अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार की सुबह सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजा किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पारंपरिक काले वस्त्र पहने, सिर पर अरुमुदी केत्तु लिए अभिनेता अन्य श्रद्धालुओं के साथ पैदल चलकर मंदिर पहुंचे और पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे दर्शन-पूजा किया।
देवगन ने मंदिर परिसर में स्थित मलिकाप्पुरम मंदिर में भी पूजा किया।
सन्नीधनम देवस्व ओम बोर्ड के अधिकारियों ने अभिनेता को शॉल भेट किया।
सबरीमला मंदिर मकराविलाक्कु त्योहार के लिए 29 दिसंबर से खोला गया है। त्योहार 14 जनवरी को है।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश

Facebook



