Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: अभिनेता ऋतिक रोशन ने परिवार संग डाला वोट, राकेश रोशन बोले- भारत को बेहतर बनाना है…
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: अभिनेता ऋतिक रोशन ने परिवार संग डाला वोट, राकेश रोशन बोले- भारत को बेहतर बनाना है...
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: मुंबई। देशभर के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है। पांचवें चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें कि चुनाव के पांचवें चरण में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। कई दिग्गज बड़े उत्साह के साथ वोट दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन और अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना वोट डाला। अभिनेता ऋतिक रोशन ने मतदान के बाद कहा कि वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं।
साथ ही बता दें कि इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान है, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting: पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान जारी है।
#WATCH मुंबई: निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन और अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना वोट डाला।#LokshabhaElections2024 pic.twitter.com/hbRI8ijGcw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
#WATCH अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…” pic.twitter.com/tDt92NpUbY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



