अदाणी ने बारामती में एआई उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

अदाणी ने बारामती में एआई उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

अदाणी ने बारामती में एआई उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया
Modified Date: December 28, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: December 28, 2025 11:18 am IST

बारामती, 28 दिसंबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी ने महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती में रविवार को शरदचंद्र पवार कृत्रिम बुद्धिमत्ता उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया।

अदाणी समूह के अध्यक्ष द्वारा वित्त पोषित यह उत्कृष्टता केंद्र पवार परिवार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार तथा पवार परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 ⁠

राकांपा (शप) के विधायक रोहित पवार और विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष युगेंद्र पवार भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

अदाणी पवार परिवार के गृह नगर बारामती में 2022 में गए थे जहां उन्होंने विज्ञान एवं नवोन्मेष गतिविधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था। पवार और अदाणी के बीच संबंध लगभग दो दशक पुराने हैं।

भाषा

सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में