अधीर चौधरी ने दो जिलों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की

अधीर चौधरी ने दो जिलों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में दो अस्थायी कोविड अस्पताल स्थापित करने का मुद्दा उठाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूर्व में इन जिलों में अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के लिए हरी झंडी दी थी।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इन दो अस्पतालों को बनाने के संबंध में केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करने का आग्रह किया।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ” कल, आपने राष्ट्र को ओमीक्रोन के आसन्न खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर संबोधित किया। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि आप उक्त अस्थायी कोविड अस्पतालों को स्थापित करने के संबंध में उपयुक्त कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें।”

बनर्जी को लिखे एक अन्य पत्र में भी चौधरी ने अस्थायी अस्पतालों को बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन