एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की

एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की

एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की
Modified Date: January 20, 2024 / 07:15 pm IST
Published Date: January 20, 2024 7:15 pm IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) नाबार्ड द्वारा समर्थित कृषि निर्यात सुविधा केंद्र (एईएफसी), जोधपुर ने राजस्थान में कृषि और खाद्य उत्पाद निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपयोगकर्ता अनुकूल वेब-आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की है।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक (राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय) डॉ. राजीव सिवाच ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट फसल उत्पादन, मौसम, बाजार कीमतों और कीट प्रबंधन को लेकर समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करेगी। साथ ही इसके जरिए सामग्री, उत्पाद व सेवाओं की खरीद फरोख्त जैसे ऑनलाइन लेनदेन भी होंगे। यह किसानों, शोधकर्ताओं, व्यापारियों आदि के बीच संचार और सहयोग की सुविधा प्रदान करेगी।

 ⁠

सिवाच ने कहा कि यह वेबसाइट एक व्यापक ‘‘वन-स्टॉप शॉप’’ के रूप में काम करेगी।

भाषा पृथ्वी पवनेश शफीक

शफीक


लेखक के बारे में