असम के एक गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पता चला

असम के एक गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पता चला

असम के एक गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पता चला
Modified Date: June 4, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: June 4, 2025 10:39 pm IST

मोरीगांव (असम), चार जून (भाषा) असम के मोरीगांव जिले के एक गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामले पाए गए हैं, जिसके कारण प्रशासन ने बुधवार को क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिए।

जिला प्रशासन ने धरमतुल क्षेत्र के दापोनीबाड़ी गांव को एएसएफ का केंद्र घोषित किया है।

निर्देश के अनुसार, दापोनीबारी के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को ‘संक्रमित क्षेत्र’ माना जाएगा, जबकि 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को ‘निगरानी क्षेत्र’ घोषित किया जाएगा।

 ⁠

संक्रमित क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों में जीवित सूअर, सूअर का चारा, सूअर का मांस या सूअर के मांस से बने उत्पादों के संक्रमित क्षेत्र के अंदर या बाहर परिवहन पर प्रतिबंध शामिल है।

इसमें कहा गया है कि एएसएफ से संक्रमित संदिग्ध सूअरों को संक्रमित क्षेत्र से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है तथा कोई भी व्यक्ति संक्रमित या संदिग्ध संक्रमित सूअरों के संपर्क में आए सूअरों, सूअर उत्पादों या दूषित सामग्रियों का परिवहन नहीं कर सकता है या परिवहन का प्रयास नहीं कर सकता है।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में