अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप
ईटानगर, पांच सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के विभिन्न स्थानों से अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के प्रकोप की सूचना मिली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पश्चिम सियांग के जिला मजिस्ट्रेट लीयी बागरा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के बाहर से सूअरों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उसने सूअरों को एक दूसरे से दूसरे जिले में भेजने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।
प्रशासन ने सूअर का मांस बेचने वाले कसाइयों या मानव उपभोग या किसी अन्य उद्देश्य के लिए सूअरों का वध करने वाले किसी भी व्यक्ति को निर्देश दिया है कि वे उसे मारने से पहले पशु चिकित्सा अधिकारी से मृत्यु-पूर्व निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करें।
आदेश में कहा गया है कि जो कोई भी आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा गोला वैभव
वैभव

Facebook



