Haryana Violence: नूंह के बाद अब सोहना में भड़की हिंसा, अब तक तीन लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज को बंद करने का ऐलान
Haryana Violence: नूंह के बाद अब सोहाना में भड़की हिंसा, अब तक तीन लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज को बंद करने का ऐलान बंद
नूंह। Haryana Violence हरियाणा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प बढ़ती जा रही है। नूंह, सोहाना और मेवात में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पथराव के बाद उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। घटनाक्रम के बाद सोमवार को भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो होम गार्ड हैं।
Haryana Violence पूरे इलाके में कल से इंटरनेट बंद हैं। आज स्कूल और कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। नूंह समेत आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू है।
#WATCH | Morning visuals from Haryana's Sohna where violence was reported yesterday after a clash broke out between two groups in Nuh. pic.twitter.com/Ap6tw6g8tV
— ANI (@ANI) August 1, 2023

Facebook



