प्रशासन से बातचीत के बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन स्थगित किया |

प्रशासन से बातचीत के बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन स्थगित किया

प्रशासन से बातचीत के बाद केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन स्थगित किया

:   Modified Date:  September 20, 2023 / 08:03 PM IST, Published Date : September 20, 2023/8:03 pm IST

रूद्रप्रयाग, 20 सितंबर (भाषा) आपदा की भेंट चढ़ गए भवनों, दुकानों के साथ ही भूमि पर अधिकार दिए जाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर केदारनाथ धाम में चल रहे तीर्थ पुरोहितों और व्यवसायियों का आंदोलन बुधवार को रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत के बाद स्थगित हो गया।

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की मुख्य संस्था केदारसभा के आह्वान पर 16 सितंबर से यह आंदोलन किया जा रहा था ।

केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 15 अक्टूबर तक सभी मांगों को पूरा करने का लिखित में आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि दी गयी समय सीमा तक मांगे पूरी नही होती तो 16 अक्टूबर से फिर से यह शुरू किया जाएगा।

प्रशासन की ओर से केदारनाथ विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं ऊखीमठ के तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने आंदोलनकारियों से वार्ता की ।

बातचीत में उन्होंने तीर्थ पुरोहितों को आश्वस्त किया शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)