Lok sabha election 2024 announced: जीत की ‘हैट्रिक’ का भरोसा! चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं का बड़ा दावा
Lok sabha election 2024 announced: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी ‘प्रचंड बहुमत’ के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी और अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेगी।
Lok sabha election 2024 announced
Lok sabha election 2024 announced: नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया और भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में ‘प्रचंड बहुमत’ के साथ वापसी करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी ‘प्रचंड बहुमत’ के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी और अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेगी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव की घोषणा और आचार संहिता के लागू होने के साथ ही देश में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। लोकसभा का आम चुनाव, भारत का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे विराट और भव्य लोकतांत्रिक उत्सव है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूरे जोश और उत्साह के साथ इस उत्सव में भाग लेने के लिये संकल्पित है।
read more: ओडिशा : बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और धान खरीद में अनियमितता के आरोप हो सकते हैं निर्णायक मुद्दे
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार के चुनावों में भाजपा का लक्ष्य 370 सीट पर जीत हासिल करने का है और राजग को 400 के पार ले जाने के संकल्प ने पूरे भारत के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से भर दिया है। हमारे लिए यह चुनाव केवल सत्ता प्राप्ति के लिये नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के संकल्प की दिशा में काम करने के समर्पण और सामर्थ्य की अभिव्यक्ति का प्रतीक है।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान
Lok sabha election 2024 announced केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले एक दशक में सुशासन, सुरक्षा, सभी वर्गों के कल्याण व सांस्कृतिक विरासतों के पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक दशक देखा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विकास यात्रा की इस गति को ऐसे ही बनाये रखने के लिए अपना मत ऐसे नेतृत्व को दें, जिसके पास काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड भी हो और भारत को विकसित बनाने का विजन भी हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस बार राजग ‘400 पार’ के नारे के साथ चुनाव में जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा कर विकसित और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए मतदान करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के युवाओं, महिलाओं व सभी मतदाताओं से इस चुनावी महायज्ञ में राष्ट्रप्रथम को सबसे ऊपर रखने वाली भाजपा नेतृत्व की राजग सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने की अपील करता हूं।’’
read more: देश के 12 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक: निर्वाचन आयोग
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक व्यवस्था से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर सभी वर्गों के विकास को चरितार्थ करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि कभी विश्व की सबसे खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में शुमार भारत आज विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है। साथ ही पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘पॉलिसी ड्रिवेन स्टेट’ बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा साथी एक विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में नंबर एक भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार को चुनकर इस यात्रा के सहभागी बनेंगे।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव करार देते हुए कहा कि यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समग्र राष्ट्र की जनता से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूती देने का आह्वान करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।’’

Facebook



