बल्लारी में झड़पों के बाद भाजपा ने जनार्दन रेड्डी की जान को खतरा बताया, न्यायिक जांच की मांग की
बल्लारी में झड़पों के बाद भाजपा ने जनार्दन रेड्डी की जान को खतरा बताया, न्यायिक जांच की मांग की
बेंगलुरु/बल्लारी, दो जनवरी (भाषा) कर्नाटक में ‘गुंडा राज’ और कानून-व्यवस्था के पतन का आरोप लगाते हुए, प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले बैनर लगाने को लेकर बल्लारी में हुई हिंसक झड़पों के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी विधायक जनार्दन रेड्डी की जान को खतरा है और राज्य के डीजीपी से पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।
बल्लारी में जनार्दन रेड्डी ने कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी द्वारा उनके खिलाफ एक सुनियोजित साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी जान को खतरा है।
उन्होंने घटना की जांच किसी मौजूदा न्यायाधीश या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कराने की मांग की।
बृहस्पतिवार रात बल्लारी के कुछ इलाकों में तनाव पैदा हो गया जब बल्लारी शहर से विधायक नारा भरत रेड्डी और गंगावती से विधायक जी जनार्दन रेड्डी के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर कथित तौर पर झड़प हो गई। स्थिति हिंसक हो गई, जिसमें पथराव और गोलीबारी की घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसी बीच जनार्दन रेड्डी पर ‘झूठ बोलने’ और उनके प्रति ‘द्वेष रखने’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी ने कहा कि वह ‘दानवी कृत्यों’ के बावजूद बल्लारी जिले के लोगों को शांति का आश्वासन देना चाहते हैं।
इससे पहले दिन में विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता चालवाड़ी नारायणस्वामी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी एम ए सलीम से मुलाकात की और जनार्दन रेड्डी के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए एक याचिका सौंपी।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में अशोक ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की।
अशोक ने कहा, ‘बल्लारी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है… विधायक नारा भरत रेड्डी के साथियों ने जनार्दन रेड्डी को खत्म करने के लिए साजिश रची थी। यह राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला है और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने जनार्दन रेड्डी के जीवन और सुरक्षा का आश्वासन देने के बजाय (कल रात की घटना के तुरंत बाद) नारा भरत रेड्डी से बात की।’
डीजीपी को दी गई याचिका में उन्होंने कहा कि जनार्दन रेड्डी और बी श्रीरामुलु (रेड्डी के करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री) की जान खतरे में है और उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।
भाजपा नेता ने कहा, ‘किसी व्यक्ति की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए तथा हथियार जब्त किए जाने चाहिए।’ उन्होंने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ दर्ज झूठे मामलों को रद्द करने की मांग की।
अशोक ने दावा किया कि कानून-व्यवस्था की इस स्थिति के लिए मौजूदा विधायक नारा भरत रेड्डी जिम्मेदार हैं और उन्होंने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आरोपों का जवाब देते हुए नारा भरत रेड्डी ने बल्लारी में पत्रकारों से कहा कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं, पुलिस जांच कर रही है और वह इस समय इसपर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते।
भरत रेड्डी ने यह भी कहा कि वह और उनके अनुयायी शनिवार को वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि उनके विरोधियों (जनार्दन रेड्डी) का लक्ष्य इस कार्यक्रम को रोकना था।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



