PM Modi LIVE: ‘युवाओं ने SIR को दिया पूरा समर्थन’, बिहार में एनडीए की जीत के बाद PM मोदी ने की चुनाव आयोग और युवाओं की जमकर तारीफ

PM Modi LIVE: 'युवाओं ने SIR को दिया पूरा समर्थन', बिहार में एनडीए की जीत के बाद PM मोदी ने की चुनाव आयोग और युवाओं की जमकर तारीफ

PM Modi LIVE: ‘युवाओं ने SIR को दिया पूरा समर्थन’, बिहार में एनडीए की जीत के बाद PM मोदी ने की चुनाव आयोग और युवाओं की जमकर तारीफ

PM Modi LIVE

Modified Date: November 14, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: November 14, 2025 7:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एनडीए को 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश
  • पीएम मोदी बोले— “जनता ने गर्दा़ उड़ा दिया।”
  • बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव, एक भी री-पोल नहीं

नई दिल्ली: PM Modi LIVE बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम अब लगभग साफ हो गया है। बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए की सरकार पर भरोसा जताया है। एनडीए की जीत पर बिहार से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है। इसी बीच आज पीएम मोदी ने दिल्ली के हेडक्वाटर से जनता को सं​बोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास; बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बाद NDA सरकार।

PM Modi LIVE मोदी बोले- बिहार की जनता ने सारे रिकॉर्ड ​​​​​​​तोड़ दिए

पीएम मोदी ने कहा- बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया। समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया। मैंने जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने कहा था कि NDA को प्रचंड बहुमत दें। बिहार की जनता ने इसे भी सही साबित किया। 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया गया है। मैं बहुत विनम्रता से, NDA के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। उन्हें नमन करता हूं।

 ⁠

बिहारियों ने NDA की झोली को विजय से भर दिया- मोदी

PM मोदी ने कहा कि उनके सपनों, इच्छाओं और आकांक्षाओं ने जंगलराज वालों के सांप्रदायिक MY फार्मूले को ध्वस्त कर दिया, और वे बिहार की माताओं-बहनों व किसानों को नमन करते हैं। उन्होंने NDA की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व दिया, सभी साथियों ने मिलकर मेहनत की प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने भाजपा और NDA की झोली को शानदार विजय से भर दिया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के नुआपाड़ा में भी भाजपा की जीत पक्की हो चुकी है।

मोदी बोले- जंगलराज में मतपेटियां लूटी जाती थीं

PM मोदी ने कहा कि यह वही बिहार है, जहां कभी माओवादी आतंक था और नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो जाती थी। मतदान कराना बेहद मुश्किल होता था। लेकिन इस बार बिहार में लोगों ने बिना किसी डर के, उत्साह और उमंग के साथ, उत्सव की तरह मतदान किया। जब जंगलराज था, तब क्या होता था, यह सब जानते हैं। उस समय मतपेटियां लूटी जाती थीं। आज वही बिहार रिकॉर्ड तोड़ रहा है और शांतिपूर्ण मतदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र की विजय है। यह भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करने वालों की विजय है। इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। बीते कुछ वर्षों से लगातार भारी मतदान होना, और वंचितों व शोषितों द्वारा अधिक से अधिक मतदान करना, चुनाव आयोग की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

पीएम मोदी ने कहा- बिहार में झूठ की हार हुई

1. शांतिपूर्ण चुनाव और जागरूक मतदाता

PM मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में कहीं भी री-पोल नहीं हुआ। शांतिपूर्ण मतदान हुआ। चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों और बिहार के जागरूक मतदाताओं ने शानदार काम किया। खासकर युवाओं ने मतदाता सूची के शुद्धीकरण (SIR) को पूरा समर्थन देकर लोकतंत्र को मजबूत किया।

2. लोकतंत्र की पवित्रता और बिहार की भूमिका

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर वोट अहम है और हर दल की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रतिनिधियों को बूथों पर जिम्मेदारी से लगाए। बिहार वह धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है और इसी बिहार ने लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को करारा जवाब दिया।

3. जनविश्वास की जीत, झूठ की हार

मोदी ने कहा कि बिहार ने साफ बता दिया- झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है। बिहार की जनता ने डंके की चोट पर कहा कि जमानत पर चलने वालों का जनता साथ नहीं देगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।