Lok Sabha Chunav Result 2024: कांग्रेस ने इस पार्टी को दिया खुला ऑफर, कहा- हमारे साथ आइए हम करेंगे…
कांग्रेस ने इस पार्टी को दिया खुला ऑफर, कहा- हमारे साथ आइए हम करेंगे..., Congress gave an open offer to this party After the trends,
Vishal Patil gave support to Congress
नई दिल्ली : कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को अपने साथ आने का परोक्ष रूप से न्योता देते हुए मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के अधूरे काम को पूरा करेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश कहा कि विशेष राज्य का दर्जा कांग्रेस की ‘गारंटी’ है।
कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ ‘इंडिया’ 2014 का अधूरा काम पूरा करेगा। 14 फरवरी 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नए राज्य आंध्र प्रदेश को पांच वर्षों के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया था। वहीं, भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो इसे 10 साल के लिए बढ़ाएगी। दो महीने बाद पवित्र शहर तिरूपति में नरेन्द्र मोदी ने भी वादा दोहराया।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले 10 वर्षों में निवर्तमान मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। वास्तव में इसने आर्थिक रूप से संकटग्रस्त राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की नीति को ही समाप्त कर दिया।’’ रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने 2024 के चुनाव घोषणापत्र में मनमोहन सिंह के वादे के अनुसार आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा घोषित करने का वादा किया है। यह हमारी गारंटी है।’’ कांग्रेस का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जबकि खबरें हैं कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से तेदेपा से संपर्क करने का प्रयास किया गया है।

Facebook



