Ikkis Box Office Collection: महज इतने घंटों में अगस्त्य नंदा ने मामा अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म को दी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी करोड़ी की कमाई

Ikkis Box Office Collection: महज इतने घंटों में अगस्त्य नंदा ने मामा अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म को दी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी करोड़ी की कमाई

Ikkis Box Office Collection: महज इतने घंटों में अगस्त्य नंदा ने मामा अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म को दी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी करोड़ी की कमाई

Ikkis Box Office Collection

Modified Date: January 3, 2026 / 09:03 pm IST
Published Date: January 3, 2026 8:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस ने दो दिनों में 11.30 करोड़ रुपये कमाए
  • फिल्म में अगस्त्य ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई
  • फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, विवान शाह और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं

नयी दिल्ली: Ikkis Box Office Collection स्टार किड अगस्त्य नंदा ने अपनी पहली थिएट्रिकल फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। रिलीज के दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों और ट्रेड में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। खास बात यह है कि फैंस अगस्त्य की तुलना उनके मामा अभिषेक बच्चन से कर रहे हैं, जिन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत वॉर ड्रामा फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। अब आंकड़े बता रहे हैं कि अगस्त्य नंदा अपनी पहली ही फिल्म से अभिषेक बच्चन के डेब्यू रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं।

Ikkis Box Office Collection दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसकी पटकथा राघवन ने अरिजीत बिस्वास और पूजा सुरती के साथ मिलकर लिखी है। इस फिल्म में नंदा ने खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जिससे वे उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।

फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिये बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े साझा किए। इसमें फिल्म का पोस्टर था, जिस पर कलेक्शन लिखा हुआ था। फिल्म ने 7.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और अगले दिन 4.2 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।