राज्यसभा चुनाव : अन्नाद्रमुक ने उम्मीदवार घोषित किये
राज्यसभा चुनाव : अन्नाद्रमुक ने उम्मीदवार घोषित किये
चेन्नई, एक जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने 19 जून को राज्य की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को दो उम्मीदवारों की घोषणा की।
अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने पार्टी की अधिवक्ता इकाई सचिव और पूर्व विधायक आई एस इनबादुरई और अन्नाद्रमुक के चेंगलपेट-पूर्व जिला पार्टी प्रेसीडियम चेयरमैन एवं पूर्व विधायक एम. धनपाल को चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।
पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) नेता अंबुमणि रामदास और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) नेता वाइको सहित तमिलनाडु के छह मौजूदा राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 समाप्त होने की वजह से ये सीट रिक्त हुई हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधानसभा में पार्टी एवं सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर छह में से चार सीट आसानी से जीत सकती है जबकि अन्नाद्रमुक भाजपा सहित अपने अन्य सहयोगियों की मदद से दो सीट जीत सकती है।
द्रमुक ने पहले ही तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और सहयोगी मक्कल नीधि मैयम को एक सीट आवंटित की है। मक्कल नीधि मैयम ने अपने संस्थापक कमल हासन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
द्रमुक ने संसद के उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः अपना उम्मीदवार बनाया है तथा सलेम स्थित अपने नेता एस आर शिवलिंगम और कवि, लेखक एवं पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ कविगनर सलमा को भी उम्मीदवार बनाया है।
सभी छह उम्मीदवारों – द्रमुक के तीन, अन्नाद्रमुक के दो और हासन – का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है और मुकाबला होने की परोक्ष तौर पर संभावना नहीं है।
भाषा धीरज अमित
अमित

Facebook



