अन्नाद्रमुक नेता सेनगोट्टैयन ने पलानीस्वामी से किया पार्टी छोड़ चुके लोगों को वापस लाने का अनुरोध

अन्नाद्रमुक नेता सेनगोट्टैयन ने पलानीस्वामी से किया पार्टी छोड़ चुके लोगों को वापस लाने का अनुरोध

अन्नाद्रमुक नेता सेनगोट्टैयन ने पलानीस्वामी से किया पार्टी छोड़ चुके लोगों को वापस लाने का अनुरोध
Modified Date: September 5, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: September 5, 2025 12:16 pm IST

इरोड (तमिलनाडु), पांच सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं विधायक के ए सेनगोट्टैयन ने शुक्रवार को पार्टी महासचिव के पलानीस्वामी से मांग की कि वे अन्नाद्रमुक छोड़ चुके सभी लोगों को पार्टी में वापस लाएं और एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ें।

इरोड जिले के गोबीचेट्टीपलयम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने दावा किया कि अतीत में अंतरिम महासचिव वी के शशिकला ने ही पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया था। शशिकला को बाद में पार्टी से निकाल दिया गया था।

पूर्व मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर पलानीस्वामी 10 दिनों में अन्नाद्रमुक में एकता लाने के लिए कदम उठाने में विफल रहते हैं, तो हम सभी समान विचारधारा वाले लोगों को एकजुट करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी मजबूत हो।’’

 ⁠

भाषा

शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में