अन्नाद्रमुक 25 जनवरी को ‘वीरा वणक्का नाल’ सभा आयोजित करेगी
अन्नाद्रमुक 25 जनवरी को 'वीरा वणक्का नाल' सभा आयोजित करेगी
चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ईके पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि 1965 में तमिलनाडु में हिंदी विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान देने वाले भाषा शहीदों की याद में अन्नाद्रमुक की छात्र इकाई 25 जनवरी को ‘वीरा वणक्का नाल’ सभा आयोजित करेगी।
अन्नाद्रमुक की ओर से रविवार को जारी बयान में उन वक्ताओं की सूची भी जारी की गई, जो जिलों का दौरा करके सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
पलानीस्वामी ने कहा, “हिंदी भाषा को जबरन थोपे जाने के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान देने वाले भाषा शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 25 जनवरी को अन्नाद्रमुक छात्र इकाई की ओर से ‘‘वीरा वणक्का नाल’’ सभा आयोजित की जाएगी। जिन लोगों ने अपनी जान दी, उन्हें श्रद्धांजलि देना हमारा कर्तव्य है।”
पलानीस्वामी ने पार्टी की विभिन्न संबद्ध इकाइयों से इन सभाओं में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भाषा शहीदों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।”
राज्य भर के जिलों में आयोजित होने वाली जनसभाओं में विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पार्टी के संबद्ध संगठन भाग लेंगे।
पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 25 जनवरी को छात्र संगठन की ओर से एक रैली निकालने और हिंदी विरोधी आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने की अपील की।
भाषा अमित पारुल
पारुल

Facebook


