वायु सेना प्रमुख भदौरिया ने दक्षिणी वायु कमान का दौरा किया

वायु सेना प्रमुख भदौरिया ने दक्षिणी वायु कमान का दौरा किया

वायु सेना प्रमुख भदौरिया ने दक्षिणी वायु कमान का दौरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 17, 2021 1:41 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई (भाषा) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने शनिवार को यहां दक्षिणी वायु कमान (एसएसी) का दौरा किया। इस दौरान वायु सेना प्रमुख ने इसके दायरे में आने वाली विभिन्न अवसंरचना पहल में तेजी के प्रयासों की सराहना की।

वायु सेना प्रमुख ने 15 और 16 जुलाई को एसएसी के कमांडरों के सम्मेलन में भी भाग लिया था और भारतीय वायुसेना को अपने परिचालन संबंधी आदेशों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता को दोहराया था।

एक रक्षा विज्ञप्ति के मुताबिक, वायु सेना बेड़े में शामिल नए विमानों विशेषकर एलसीए तेजस तथा एसयू-30 एमकेआई स्क्वाड्रन के तीव्र संचालन को लेकर भी संतुष्टि जतायी।

 ⁠

इसके मुताबिक, दक्षिणी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने वायु सेना प्रमुख की अगवानी की और कमान की संचालन संबंधी तैयारियों की स्थिति से अवगत कराया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में