वायु सेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अभ्यास शुरू किया

वायु सेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अभ्यास शुरू किया

वायु सेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई अभ्यास शुरू किया
Modified Date: January 30, 2023 / 09:59 pm IST
Published Date: January 30, 2023 9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) वायु सेना ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपनी युद्धक तैयारी की परख के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक बड़ा अभ्यास शुरू किया है।

पूर्वी आकाश अभ्यास में राफेल और एसयू-30 एमकेआई विमान सहित वायु सेना के अग्रणी लड़ाकू विमान और क्षेत्र में तैनात अन्य सैन्य साजो-सामान को शामिल किया गया है।

भारतीय वायुसेना की पूर्वी वायु कमान ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्वी वायु कमान ने अपने वार्षिक कमान स्तर के पूर्वी आकाश अभ्यास की आज शुरुआत की है। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित अभ्यास के तहत कमान के साजो-सामान को सक्रिय करना शामिल है जिसमें संयुक्त अभ्यास भी शामिल है।’’

 ⁠

शिलॉंग मुख्यालय वाली पूर्वी वायु कमान अभ्यास कर रही है। नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा है।

पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 31 महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध के बीच यह घटना हुई। पूर्वोत्तर में सभी अग्रणी एयर बेस और कुछ प्रमुख एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स (एएलजी) अभ्यास में शामिल किए जा रहे हैं। पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद पिछले दो वर्षों से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम क्षेत्र में चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना ने चौकसी बढ़ा दी है।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में