वायु सेना प्रमुख ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी

वायु सेना प्रमुख ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी

वायु सेना प्रमुख ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 20, 2020 12:06 pm IST

बेंगलुरु, 20 नवंबर (भाषा) वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) में अपनी पहली उड़ान भरी।

एचएएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विमान ने पूर्वाह्न 11.45 बजे उड़ान भरी और करीब एक घंटे आसमान में रहा।

वायु सेना प्रमुख के साथ एचएएल के उप प्रमुख टेस्ट पायलट, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एस पी जॉन भी थे।

 ⁠

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एलसीएच परियोजना के सभी हितधारकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी उड़ान रही। मैं महत्वपूर्ण उड़ान विशेषताओं और पहले से लगे हुए सेंसरों की स्थिति को देख सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि एचएएल तेज गति से उत्पादन की प्रक्रिया पर जरूरी ध्यान देगा।’’

विज्ञप्ति के अनुसार एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने वायु सेना प्रमुख का आभार जताया और कहा कि एचएएल वायु सेना की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एलसीएच के उत्पादन की प्रक्रिया के लिए तैयार है।

भाषा

वैभव उमा

उमा


लेखक के बारे में