यात्री से मारपीट करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट गिरफ्तार

यात्री से मारपीट करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट गिरफ्तार

यात्री से मारपीट करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट गिरफ्तार
Modified Date: December 30, 2025 / 08:44 am IST
Published Date: December 30, 2025 8:44 am IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ‘ऑफ-ड्यूटी’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल जांच में शामिल हुए और अधिकारी ने उनसे पूछताछ की थी।

एक बयान में कहा गया, ‘‘मामला दर्ज होने के बाद जांच प्रक्रिया के दौरान, संबंधित सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और बयान दर्ज किए गए। आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

 ⁠

सेजवाल के खिलाफ 19 दिसंबर को टर्मिनल-1 की सुरक्षा चौकी के पास हुई हिंसा के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में