आईजीआई हवाई अड्डा हमला मामले की जांच में शामिल हुआ एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट, पूछताछ जारी
आईजीआई हवाई अड्डा हमला मामले की जांच में शामिल हुआ एअर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट, पूछताछ जारी
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला करने का आरोपी एअर इंडिया एक्सप्रेस का ‘ऑफ ड्यूटी’ पायलट जांच में शामिल हो गया है और दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र कैप्टन सेजवाल जांच अधिकारी के सामने पेश हुआ और पूरी तरह से जांच में सहयोग किया। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उसके जवाबों की जांच की जाएगी।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “अगर जांच अधिकारी उसके बयान से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो उसे मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है।”
मामला 19 दिसंबर को टर्मिनल 1 की सुरक्षा जांच चौकी के पास हुई एक कथित घटना से संबंधित है, जिसमें शिकायतकर्ता अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि सेजवाल ने उनपर हमला किया। उस समय सेजवाल ड्यूटी पर नहीं था और एक यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



