एअर इंडिया बेंगलुरु से काठमांडू के लिए प्रतिदिन उड़ान शुरू करेगी

एअर इंडिया बेंगलुरु से काठमांडू के लिए प्रतिदिन उड़ान शुरू करेगी

एअर इंडिया बेंगलुरु से काठमांडू के लिए प्रतिदिन उड़ान शुरू करेगी
Modified Date: May 31, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: May 31, 2025 1:26 pm IST

बेंगलुरु, 31 मई (भाषा) एअर इंडिया एक्सप्रेस एक जून से बेंगलुरु और काठमांडू के बीच रोजाना सीधी उड़ानें शुरू करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बैंकॉक और फुकेत जैसे कम दूरी के अंतरराष्ट्रीय स्थलों में हमारे हालिया विस्तार की अगली कड़ी के तहत यह नया मार्ग निर्धारित किया गया है।’’

विमानन कंपनी की वेबसाइट और अन्य प्रमुख मध्यमों से बुकिंग अब शुरू हो गई है जिसमें ‘एक्सप्रेस लाइट’ के लिए शुरुआती किराया 8,000 रुपये और ‘एक्सप्रेस वैल्यू’ के लिए 8,500 रुपये है।

 ⁠

बेंगलुरु से यह उड़ान रोजाना सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और वापसी में काठमांडू से सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी।

इस नए मार्ग से अमृतसर, भुवनेश्वर, दिल्ली, गोवा, ग्वालियर, हिंडन, हैदराबाद, इंदौर, जम्मू, जयपुर, कोझीकोड समेत भारत के 20 शहरों से बेंगलुरु के रास्ते काठमांडू के लिए एक ठहराव वाली यात्रा संभव होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, बेंगलुरु के रास्ते एक ठहराव वाली यात्रा दो अंतरराष्ट्रीय शहरों अबू धाबी और दम्माम से भी उपलब्ध है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में