DGCA Fine on Air India

DGCA Fine on Air India : एयर इंडिया लगाया गया 10 लाख रुपए का जुर्माना, कारण बताओ नोटिस भी जारी, जानें क्या है पूरा मामला

DGCA Fine on Air India : DGCA ने टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया पर जुर्माना लगा दिया है। डीजीसीए की तरफ से 10 लाख रुपए का जुर्माना

Edited By :   Modified Date:  November 7, 2023 / 10:37 PM IST, Published Date : November 7, 2023/10:37 pm IST

नई दिल्ली : DGCA Fine on Air India : DGCA ने टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया पर जुर्माना लगा दिया है। डीजीसीए की तरफ से 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा विमानन नियामक ने एयरलाइन को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं से जुड़े मानदंडों का पालन न करने पर एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नियामक ने पिछले साल यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित करने पर नागरिक उड्डयन आवश्यकता (CAR) के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि वह मई 2023 से विभिन्न प्रमुख हवाई अड्डों पर अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों का निरीक्षण कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  Esha Gupta ने गिराई हुस्न की बिजली, हॉटनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान 

इसलिए जारी किया गया नोटिस

DGCA Fine on Air India :  डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एयर इंडिया संबंधित सीएआर प्रावधानों का अनुपालन नहीं कर रहा था। बयान के अनुसार ऐसे में एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर सीएआर के प्रावधानों का अनुपालन न करने पर जवाब मांगा गया है। कारण बताओ नोटिस के बारे में एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

ऑक्सीजन की थी कमी

DGCA Fine on Air India :  आपको बता दें एक पूर्व वरिष्ठ पायलट ने डीजीसीए को एयर इंडिया की शिकायत की थी। शिकायत की जांच शुरू करने के कुछ ही दिनों के बाद में कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में दावा किया जा रहा था कि इमरजेंसी ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था के बिना अमेरिका में एयरलाइन ने विमानों का संचालन किया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp