एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाला

एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाला

एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाला
Modified Date: January 1, 2026 / 04:39 pm IST
Published Date: January 1, 2026 4:39 pm IST

बेंगलुरु, एक जनवरी (भाषा) एयर मार्शल सीतापल्ली श्रीनिवास ने ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान)’ का पदभार संभाल लिया है। वायुसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर मार्शल श्रीनिवास को 13 जून 1987 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू श्रेणी में कमीशन दिया गया था।

एयर मार्शल श्रीनिवास ‘ए श्रेणी’ के ‘क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ हैं। उनके पास मिग-21, इस्क्रा, किरण, पीसी-7 एमके II, एचपीटी-32 और माइक्रोलिट एवं अन्य विमानों को उड़ाने का 4,200 घंटे से अधिक का अनुभव है।

 ⁠

एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (प्रशिक्षण कमान), चेतक/चीता हेलीकॉप्टर पर द्वितीय पायलट और पेचोरा मिसाइल प्रणाली पर एक वर्गीकृत संचालन अधिकारी भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

एयर मार्शल श्रीनिवास राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय और रक्षा सेवा कर्मी महाविद्यालय से स्नातक हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर, प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में विज्ञान स्नातकोत्तर शामिल हैं।

उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में, उन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2017 में विशिष्ट सेवा पदक और 2024 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

अपना नया पदभार ग्रहण करने के बाद, एयर मार्शल ने ट्रेनिंग कमान युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में