दिल्ली की हवा होने लगी खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 पार

दिल्ली की हवा होने लगी खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 पार

दिल्ली की हवा होने लगी खराब, एक्यूआई पहुंचा 300 पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: October 15, 2018 6:29 am IST

नई  दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब आबो हवा खराब होने लगी है।रविवार को दिल्ली में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब देखा गया। ज्ञात हो कि दिल्ली के आईटीआई जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 (बहुत खराब) आनंद विहार में 189 (हानिकारक) और मंदिर मार्ग में गुणवत्ता 180 (हानिकारक) नापी गई है। 

ये भी पढ़ें –मोदी की तेल कंपनी प्रमुख से होगी चर्चा ,तेल, गैस और उत्पादन क्षेत्र में निवेश होंगे खास मुद्दे

ज्ञात हो कि केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एवं वेदर फॉरकास्टिंग और रिसर्च के मुताबिक, शनिवार शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 था जो खराब की श्रेणी में आता है।

 ⁠

 

गौरतलब है कि अगर एक्यूआई 0-50 के बीच होता है तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं अगर एक्यूआई 51-100 के बीच है तो यह ‘संतोषजनक’ है, 101-200 के बीच है तो ‘मध्यम’ है, 201 से 300 के बीच है तो ‘खराब’ है, 301-400 के बीच है तो ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच है तो ‘गंभीर’ है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ रिकॉर्ड किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 243 और पीएम 2.5 का स्तर 122 रिकॉर्ड किया गया है।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में