वायु प्रदूषण : डीपीसीसी ने 31 संयंत्रों, आठ निर्माण स्थलों पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया | Air pollution: DPCC imposes rs 4 crore fine on 31 plants, eight construction sites

वायु प्रदूषण : डीपीसीसी ने 31 संयंत्रों, आठ निर्माण स्थलों पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

वायु प्रदूषण : डीपीसीसी ने 31 संयंत्रों, आठ निर्माण स्थलों पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 26, 2020/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने वायु प्रदूषण नियंत्रण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 31 ”रेडी मिक्स कंक्रीट” (आरएमसी) संयंत्रों और आठ निर्माण स्थलों पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

डीपीसीसी ने धुआं-रोधी उपकरण नहीं लगाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के चलते चार विशाल निर्माण स्थलों पर तोड़-फोड़ एवं निर्माण कार्य को रोके जाने के संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं।

समिति ने एक बयान में कहा, ” 31 आरएमसी संयंत्रों में धूल के उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाए गए कदमों में कमी पायी गई थी। इसके अनुसार कार्रवाई की गई है। पांच लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक के जुर्माने लगाए गए हैं। ”

भाषा

शफीक मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)