एनसीआर के विभिन्न शहरों में वायु की गुणवत्ता फिर हुई खराब

एनसीआर के विभिन्न शहरों में वायु की गुणवत्ता फिर हुई खराब

एनसीआर के विभिन्न शहरों में वायु की गुणवत्ता फिर हुई खराब
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 14, 2021 11:04 am IST

नोएडा, 14 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न शहरों में बृहस्पतिवार को वायु की गुणवत्ता फिर से खराब हो गयी। क्षेत्र के पांच प्रमुख शहर ‘डार्क रेड जोन’ में पहुंच गए हैं, जो काफी भयावह स्थिति है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा में 414, गाजियाबाद में 410 और नोएडा में 398 दर्ज किया गया।

ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 425 और गुरुग्राम में 359 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 401, बागपत में 341, हापुड़ में 116 दर्ज किया गया।

 ⁠

प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जनपद में अक्टूबर महीने से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में