बिहार के सात शहरों में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, आरा में सबसे अधिक 266 एक्यूआई दर्ज
बिहार के सात शहरों में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, आरा में सबसे अधिक 266 एक्यूआई दर्ज
पटना, 12 दिसंबर (भाषा) बिहार के कम से कम सात शहरों में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया, जिसमें आरा 266 के साथ सबसे ऊपर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ‘खराब’ श्रेणी में शामिल अन्य शहरों में बिहार शरीफ और राजगीर (प्रत्येक 261), समस्तीपुर (258), बक्सर और हाजीपुर (प्रत्येक 229) तथा पटना (217) शामिल हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की कम गति और तापमान में गिरावट के कारण इन शहरों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।
भाषा कैलाश
अमित
अमित
अमित

Facebook



