पहलगाम हमले में पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में एआईयूडीएफ विधायक गिरफ्तार: हिमंत विश्व शर्मा

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में एआईयूडीएफ विधायक गिरफ्तार: हिमंत विश्व शर्मा

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में एआईयूडीएफ विधायक गिरफ्तार: हिमंत विश्व शर्मा
Modified Date: April 24, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: April 24, 2025 6:21 pm IST

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने के लिए असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम को बृहस्पतिवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने एक वीडियो देखा है, जिसमें एआईयूडीएफ विधायक हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। मैंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) ने मुझे सूचित किया है कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

उन्होंने कहा, “विधायक को अदालत में पेश किया जाएगा और हम मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।”

 ⁠

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में