Ajit Pawar Plane Crash Kaise Hua: कैप्टन शांभवी के आखिरी शब्द “ओह शिट…ओह शिट”, प्लेन क्रैश से ठीक पहले क्या हुआ? कैप्टन सुमित कौन थे? जानिए सब कुछ
Ajit Pawar Plane Crash Kaise Hua: बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती में क्रैश हो गया।
plane crash / image source: kaajukatlee X HANDLE
- अजित पवार का विमान क्रैश
- बारामती एयरपोर्ट पर भीषण हादसा
- सभी पांच यात्रियों की मौत
पुणे/बारामती: बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती में क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोग मारे गए। मृतकों में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट सुमित कपूर, फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली शामिल हैं।
Ajit Pawar Viman Crash: हादसे का क्रम और प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, प्लेन मुंबई से सुबह 8:10 बजे रवाना हुआ था और 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से पहले रनवे पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। पायलटों ने लैंडिंग की पहली कोशिश की, लेकिन रनवे दिखाई नहीं दिया। दूसरी बार रनवे को छूने से पहले ही विमान पलट गया। इसके बाद प्लेन जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही प्लेन रनवे पर पहुंचा, ऐसा लग रहा था कि दुर्घटना होने वाली है। एक आई विटनेस ने बताया, “प्लेन लगभग 100 मीटर पहले ही नीचे गिर गया था। जमीन पर टकराने के बाद 4-5 धमाके हुए और विमान में आग लग गई। स्थानीय लोग मदद करने आए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि किसी को कुछ भी करने का मौका नहीं मिला।”
Ajit Pawar Plane Hadsa: प्लेन के टुकड़े गांव में तक गिरे
मिली जानकारी के अनुसार हादसे की भयानकता का अंदाज़ इसी से लगाया जा सकता है कि विमान के टुकड़े इतना दूर तक उड़कर ग्रामीणों के घर तक आ गए। यह दृश्य स्थानीय लोगों के लिए भयावह था। प्लेन में सवार सभी लोग इस भीषण आग और धमाकों से बच नहीं पाए।
Ajit Pawar Viman Hadsa: मेडे कॉल और आपात स्थिति
मिली जानकारी के अनुसार , हादसे से पहले मेन पायलट सुमित कपूर ने किसी तरह की मेड कॉल नहीं दी। वहीं फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन शांभवी पाठक के अंतिम शब्द थे, “ओह शिट… ओह शिट,” जो हादसे की गंभीरता को दर्शाते हैं। मेड कॉल आम तौर पर पायलट या कप्तान गंभीर आपात स्थिति में देते हैं, लेकिन इस हादसे में परिस्थितियां इतनी तेजी से विकराल हो गईं कि कोई बचाव संभव नहीं था।
मेडे कॉल हवाई जहाज़ उड़ा रहे पायलट या फिर पानी के जहाज़ के कैप्टन की तरफ से दी जाती है। आमतौर पर पायलट या जहाज़ का कप्तान जब किसी गंभीर आपात स्थिति का सामना कर रहे होते हैं तब ये कॉल दी जाती है।
Ajit Pawar: राजनीतिक कार्यक्रम और बारामती यात्रा
बताते चलें कि, अजित पवार बारामती जनसभा में हिस्सा लेने और महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे। उनके असामयिक निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। एनसीपी और अन्य राजनीतिक दलों ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Ajit Pawar Viman Crash: “मैंने अपनी आंखों से देखा…” बारामती विमान हादसे का पहला चश्मदीद आया सामने, जो बताया..! सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह
- तक का सबसे बड़ा खुलासा.. क्रैश से पहले पायलट ने की थी ये कोशिश, जानें कितना पुराना था अजित पवार का प्लेन..
- PM Modi on Ajit Pawar Plane Hadsa: ‘अजित पवार गरीबों के लिए समर्पित नेता थे…’, विमान हादसे में निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा-दुख की इस घड़ी में देश साथ है


Facebook


