अजित पवार ने लगाया अटकलों पर विराम, नहीं जाएंगे भाजपा के साथ

Ajit Pawar on joining bjp : पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही सियासी गहमागमी अब शांत होती नजर आ रही है।

अजित पवार ने लगाया अटकलों पर विराम, नहीं जाएंगे भाजपा के साथ

Ajit Pawar to become CM of Maharashtra on August 10?

Modified Date: April 19, 2023 / 10:18 am IST
Published Date: April 19, 2023 10:18 am IST

मुंबई : Ajit Pawar on joining bjp : पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही सियासी गहमागमी अब शांत होती नजर आ रही है। दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में कयास लगाये जा रहे थे कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में जा सकते हैं उनके साथ 30 से ज्यादा विधायक भी भाजपा में शामिल सकते हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई थी।

यह भी पढ़ें : एक दो दिन में भाजपा का दामन थाम लेंगे टीएमसी नेता मुकुल रॉय, कहा- इंतजार कीजिए सब साफ हो जाएगा

अजित पावर ने लगाया अटकलों पर विराम

Ajit Pawar on joining bjp : लेकिन अजित पवार ने इन खबरों को लेकर साफ़ किया वे बीजेपी के साथ नहीं जा रहे है। इसके बाद अजित पवार के बीजेपी में जाने को लेकर अटकलों पर विराम लग गया। अजित पवार से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी मंलवार को मीडिया से बातचीत में कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। मीडिया में जो खबरे उड़ रही है। वह गलत है। अजित पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Covid-19 Update : पैर पसारता कोरोना…! इस राज्य में पिछले 24 घंटे में आए 949 नए केस, 6 लोगों ने तोड़ा दम 

Ajit Pawar on joining bjp : दरअसल मीडिया के हवाले से खबर थी अजित पवार के समर्थन में 30 से 34 एनसीपी विधायक आ गये हैं। सभी विधायकों ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का समर्थन दे दिया है। महाराष्ट्र में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं, अगर एनसीपी में टूट होती है, तो यह शरद पवार के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.