कन्नड़ फिल्म में नजर आएंगे अक्षय ओबरॉय

कन्नड़ फिल्म में नजर आएंगे अक्षय ओबरॉय

कन्नड़ फिल्म में नजर आएंगे अक्षय ओबरॉय
Modified Date: August 14, 2024 / 11:41 am IST
Published Date: August 14, 2024 11:41 am IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) अभिनेता अक्षय ओबरॉय कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे।

फिल्म ‘केजीएफ‘ के अभिनेता यश इसमें मुख्य किरदार में दिखेंगे।

‘फाइटर’ फिल्म के अभिनेता ओबरॉय ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर फिल्म के सदस्यों से मिले तोहफे की एक तस्वीर साझा की।

 ⁠

इस तोहफे पर लिखा था कि प्रिय अक्षय, टीम में आपका स्वागत है। इस फिल्म में आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं….।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं। बेंगलुरु में पिछले सप्ताह फिल्म की शूटिंग शुरू की गई।

‘केवीएन प्रोडक्शंस’ और ‘मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस’ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के 2025 में रिलीज होने की संभावना है।

ओबरॉय इससे पहले ‘पिज्जा’, ‘फितूर’, ‘गुड़गांव’, ‘कालाकांडी’, ‘लव हॉस्टल’, ‘थार’, ‘गैसलाइट’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

भाषा प्रीति निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में