आलिया भट्ट को रेड सी फिल्म महोत्सव में मिला ‘गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड’

आलिया भट्ट को रेड सी फिल्म महोत्सव में मिला ‘गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड’

आलिया भट्ट को रेड सी फिल्म महोत्सव में मिला ‘गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड’
Modified Date: December 11, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:16 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित ‘ पांचवें रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

‘राजी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ तथा हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने वाली भट्ट को एक समारोह में सम्मानित किया गया, जहां उनके साथ ट्यूनीशियाई अभिनेत्री हेंड सबरी भी थी, जिन्हें उमर शरीफ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

‘गोल्डन ग्लोब्स’ की अध्यक्ष हेलेन होहेन ने कहा, ‘‘हमें हेंड सबरी को उमर शरीफ पुरस्कार प्रदान करने का सम्मान प्राप्त हुआ। सबरी वास्तव में एक नेक इंसान और प्रतिष्ठित कलाकार हैं। उनका काम अरब सिनेमा की गहराई, ताकत और वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम आलिया भट्ट को ‘गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवार्ड’ से सम्मानित करते हुए भी उतने ही उत्साहित हैं। ये पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में आलिया के शानदार योगदान और वैश्विक स्तर पर फिल्म तथा टेलीविजन के लिए पश्चिम एशिया के एक तेज़ी से उभरते और प्रभावशाली केंद्र बनने का भी जश्न मनाता है।”

ये दोनों सम्मान पश्चिम एशिया, एशिया और उत्तरी अफ्रीका में रचनात्मक उत्कृष्टता का जश्न मनाते हैं।

उमर शरीफ पुरस्कार का नाम मिस्र के दिग्गज अभिनेता और तीन बार ‘गोल्डन ग्लोब’ विजेता रहे उमर शरीफ के नाम पर रखा गया है। यह पुरस्कार वैश्विक सिनेमा पर अपने काम से लोगों को प्रभावित करने वाले कलाकारों को सम्मानित करता है।

भट्ट (32) ने कहा, ‘‘गोल्डन ग्लोब्स द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं उन नए कलाकारों और महिलाओं की ओर से बोलने का अवसर पाकर आभारी हूं, जो दुनिया भर में फिल्म और टेलीविज़न में बदलाव ला रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब वैश्विक आवाजें अधिक समावेशी और प्रभावशाली कहानियां सुनाने के लिए एक साथ आ रही हैं, यह सम्मान विशेष रूप से महत्वपूर्ण लगता है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में