हवाई सफर हुआ महंगा, Air India सहित सभी एयरलाइंस ने 50 फीसदी तक बढ़ाए इकनॉमी टिकट के रेट, देखें नई कीमत
पहला एटीएफ 26 फीसदी महंगा होना और दूसरा सीटों की 80 से 90% तक की बिक्री , All airlines including Air India increased economy ticket rates
नई दिल्ली। economy ticket rates hike : देश में अब हवाई सफर भी महंगा हो गया है। एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंस ने इकनॉमी टिकट के रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सभी एयरलाइंस ने टिकाटों के रेट में 40 से 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कीमतों में बढ़ोतरी के दो कारण सामने आए हैं। पहला एटीएफ 26 फीसदी महंगा होना और दूसरा सीटों की 80 से 90% तक की बिक्री।
अब देना होगा इतना रुपए
economy ticket rates hike : टिकट के रेट बढ़ने से अब आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकाने होंगे। पहले दिल्ली से मुंबई जाने के लिए एयर इंडिया का टिकट 2500 रुपए में मिल जा रहा था। वहीं अब 4000 रुपए में मिल रहा है। यही टिकट इंडिगो से सफर करने पर 6000 रुपये का है। बता दें कि साल 2022 की शुरुआत से ही हर 15 दिन में एविएशन टरबाईन फ़्यूल (एटीएफ़) बढ़ रहा है। अब पांचवीं बार 3.30 फीसदी बढ़ने के बाद इस साल एटीएफ 26% तक बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें: गरीबों को हर माह 1 रुपए में मिलेगा 1 किलो दाल, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
यह भी पढ़ें: PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीबों को मिलेगा 50 हजार रुपए अतिरिक्त, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
किराए के बढ़ने में फ्यूल का दाम बढ़ना छोटा फैक्टर है और सीटों का तेजी से भरना ज्यादा बड़ा फ़ैक्टर है। एयर लाइंस का कहना है कि हम दाम बढ़ा दें और विमान खाली जाए तो उससे भी कोई फायदा नहीं है इसलिए यात्रियों के उत्साह को देखते हुए ही प्राइजिंग की जाती है।
यह भी पढ़ें: पहले दलित RTI एक्टिविस्ट को बेरहमी से पीटा, फिर पिला दिया मूत्र, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार

Facebook



