‘नवीन की डेड बॉडी विमान में घेरेगी जगह, भारत लाना मुश्किल’ यूक्रेन में मारे गए छात्र का शव लाने को लेकर भाजपा विधायक का अजीबोगरीब बयान

भाजपा विधायक का अजीबोगरीब बयान! Naveen dead body takes Extra Space in Aircraft who died in Ukraine says BJP MLA arvind bellad

‘नवीन की डेड बॉडी विमान में घेरेगी जगह, भारत लाना मुश्किल’ यूक्रेन में मारे गए छात्र का शव लाने को लेकर भाजपा विधायक का अजीबोगरीब बयान

delhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 4, 2022 12:13 am IST

बेंगलुरु: Naveen dead body रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में दिन ब दिन हालात खराब हो रहे हैं। रूस लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा जमाते जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की घर वापसी के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन इन सब के बीच एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की हमले में मौत हो गई। हालांकि भारत सरकार और कर्नाटक की सरकार ने इस संवेदना जताते हुए छात्र के शव को भारत लाने के लिए हर संभव कोशिश करने की बात ​कही है, लेकि कर्नाटक के ही एक भाजपा विधायक ने नवीन के शव को भारत लाने को लेकर ऐसी बातें कह दी, जिससे सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है।

Read More: गरीबों को हर माह 1 रुपए में मिलेगा 1 किलो दाल, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

Naveen dead body कर्नाटक के बीजेपी विधायक का अजीबोगरीब बयान सामने आ रहा है, जिसमें कर्नाटक के विधायक अरविंद बेलाड का कहना है कि यूक्रेन संकट में फंसे लोगों को वापस लाना अपने आप में बहुत मुश्किल है और शव लाना और भी ज्यादा मुश्किल। उन्होंने कहा कि फ्लाइट में एक शव लाने के लिए और जगह की जरूरत होगी, जबकि एक शव के लिए आवश्यक जगह में आठ लोगों को मैनेज किया जा सकता है और वापस लाया जा सकता है।

 ⁠

Read More: PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीबों को ​मिलेगा 50 हजार रुपए अतिरिक्त, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इससे पहले कांग्रेस ने यूक्रेन में छात्र की मौत पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बाबत हाल ही में ट्वीट किया, कर्नाटक के छात्र के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं, जिसकी गोलीबारी में मौत हो गई। यह त्रासदी है, जहां बीजेपी सरकार पर कोई निकासी योजना नहीं है। मोदी सरकार ने हमारे छात्रों को छोड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यूक्रेन में फंसे हमारे छात्रों की निंदा की और उनका अपमान किया। सिर्फ फोटो ऑपरेशन हो रहे हैं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Read More: पहले दलित RTI एक्टिविस्ट को बेरहमी से पीटा, फिर पिला दिया मूत्र, पु​लिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार

गौरतलब है कि खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेली निवासी नवीन शेखरप्पा की रूसी गोलीबारी में मौत हो गई थी। विदेश मंत्रालय की ओर से नवीन की मौत को लेकर जानकारी दी गई थी। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने भी नवीन के पिता से फोन कर बातचीत की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कहा है कि सरकार नवीन का शव यूक्रेन से लाने के लिए प्रयास कर रही है।

Read More: अवैध संंबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"