वर्ष 2025 में 17 मार्च तक मिली सभी शिकायतों का निपटारा किया गया : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

वर्ष 2025 में 17 मार्च तक मिली सभी शिकायतों का निपटारा किया गया : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

वर्ष 2025 में 17 मार्च तक मिली सभी शिकायतों का निपटारा किया गया : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Modified Date: March 24, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: March 24, 2025 6:07 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सरकार ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2025 में 17 मार्च तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 57 आरटीआई आवेदन और 333 लोक शिकायतें मिलीं और उन सभी का निपटारा कर दिया गया है।

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उनसे 2025 में मंत्रालय को मिली शिकायतों और 2024 की लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी मांगी गई थी।

 ⁠

मुरुगन ने बताया कि 2024 के अंत तक कोई आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन और कोई लोक शिकायत निपटान के लिए लंबित नहीं थी।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025 में 17 मार्च तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 57 आरटीआई और 333 लोक शिकायतें मिलीं और सभी का निपटारा कर दिया गया है।

भाषा

मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में