जापान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ाई में भारत का संकल्प रेखांकित किया: अभिषेक बनर्जी

जापान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ाई में भारत का संकल्प रेखांकित किया: अभिषेक बनर्जी

जापान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ाई में भारत का संकल्प रेखांकित किया: अभिषेक बनर्जी
Modified Date: May 25, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: May 25, 2025 12:35 pm IST

कोलकाता, 25 मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई देशों के दौरे पर भेजे गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीम की जापान की यात्रा सार्थक रही और इसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साहस और स्पष्टता का संदेश दिया।

आतंकवाद के प्रति, विशेष रूप से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत की कार्रवाई के बारे में अवगत कराने के लिए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों के दौरे पर हैं।

बनर्जी ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास में सार्थक बातचीत के साथ जापान की यात्रा संपन्न हुई। हमने एकजुट होकर पहलगाम आतंकवादी हमले की ओर ध्यान आकर्षित किया और भारत की संयमित कार्रवाई के बारे में जानकारी दी-भारत ने नागरिक सुरक्षा से समझौता किए बिना पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निर्णायक रूप से नष्ट कर दिया।’’

 ⁠

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह व सात मई की रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

बनर्जी ने कहा, ‘‘जैसा कि हम इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए सियोल पहुंचे हैं, हमारा संकल्प दृढ़ है: भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में साहस और स्पष्टता के साथ नेतृत्व करना जारी रखेगा।’’

राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के नेतृत्व में बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सियोल पहुंचा।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में