Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण पर कल होगी सर्वदलीय बैठक, उपमुख्यमंत्री ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं

Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण को लेकर चल रहा शांतिपूर्ण आंदोलन सोमवार को अचानक हिंसक हो गया। सबसे ज्यादा हिंसा महाराष्ट्र के

Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण पर कल होगी सर्वदलीय बैठक, उपमुख्यमंत्री ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं

10 percent Maratha reservation in government jobs

Modified Date: October 31, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: October 31, 2023 7:08 pm IST

मुंबई : Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण को लेकर चल रहा शांतिपूर्ण आंदोलन सोमवार को अचानक हिंसक हो गया। सबसे ज्यादा हिंसा महाराष्ट्र के बीड जिले में हुई। बीड जिले में बवाल को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अब तक 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मराठा आरक्षण की आग पूरे महाराष्ट्र को जला रही है। मराठा आरक्षण की आग पूरे महाराष्ट्र को जला रही है। महाराष्ट्र में लगातार हो रही आगजनी ने मणिपुर हिंसा की याद दिला दी है। मणिपुर में इस साल मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 180 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

मराठा आरक्षण पर कल होगी सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर भड़की हिंसा की आग बुझाने के लिए बुधवार यानी कल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं से बात करके मामले का उचित समाधान निकाला जाएगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मराठा आंदोलनकारी नेता मनोज जारांगे पाटिल से फोन पर बात करके उन्हें अपने समर्थकों से हिंसा से दूर रहने की अपील की। सरकार ने सोमवार को हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए राज्य में सभी पार्टियों और उनके नेताओं के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : Today News Live Update 31 October: मराठा आरक्षण को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक, सीएम शिंदे ने आंदोलनकारी नेता से की ये अपील

 ⁠

‘हिंसा बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई होगी’

Maratha Reservation Protest :  मराठा आंदोलन के दौरान बीड में हिंसक प्रदर्शनों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘बीड में कल जिस प्रकार की घटना हुई है उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। मराठा आरक्षण के संदर्भ में राज्य सरकार सकारात्मक है. ऐसे में कुछ लोग जो जानबुझकर हिंसा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। कई लोगों की पहचान की गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें आंदोलन करने दिया जाएगा।’

एक्शन मोड में महाराष्ट्र पुलिस

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य में कल हुई हिंसा को गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कल की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG 2nd Phase Nomination: दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 12 सौ से ज्यादा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन.. इतने ख़ारिज भी, देखें आंकड़े

सीएम शिंदे ने आंदोलनकारी नेता मनोज जरांगे से की बात

Maratha Reservation Protest :  जालना में मराठा आरक्षण को लेकर 7 दिन से अनशन पर बैठे मराठा समुदाय के नेता मनोज जरांगे से सीएम एकनाथ शिंदे ने बात की है. दोनों के बीच 24 मिनट बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि मनोज जरांगे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। आंदोलन आक्रमक हो गया है और सरकारी दफ्तरों को बंद करने की चेतावनी दी गई है। इसे देखते हुए सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील के घर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मनोज जरांगे का बड़ा बयान आया सामने

मराठा आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद आरक्षण के समर्थन में उपवास पर बैठे मनोज जरांगे का बयान भी सामने आया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण आंदोलन चलाने की अपील की और कहा कि शांति से ही जीत हासिल होगी। मनोज जरांगे पाटिल ने कहा, ‘मैं सभी मराठा भाइयों को हाथ जोड़क। आप शांति से आंदोलन करो।

महाराष्ट्र में मणिपुर जैसे हुए हालात: संजय राउत

Maratha Reservation Protest :  शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मराठा आरक्षण आंदोलन के लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन का नियंत्रण किसी के हाथ में नहीं। महाराष्ट्र में मणिपुर जैसे हालात हो गए हैं। शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने आंदोलन में हिंसा को सरकार का फेलियर बताया है।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर होगा धमाका, 100 शहरों में मनाया जाएगा जश्न, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

NCP दफ्तर और विधायक के घर को लगाई आग

महाराष्ट्र के बीड में उग्र प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान काफी देर तक एनसीपी ऑफिस धू-धू कर जलता दिखा। बाद में आंदोलनकारियों ने एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवासों को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बीड जिले में ही एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर को भी निशाना बनाया। इस दौरान आंदोलन में शामिल लोगों ने विधायक के घर में जबरदस्त पथराव किया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.