Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर होगा धमाका, 100 शहरों में मनाया जाएगा जश्न, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Shah Rukh Khan Birthday: 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर भी उनके फैन क्लब कुछ इसी अंदाज में काम कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 06:14 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 06:14 PM IST

Shahrukh Khan

मुंबई : Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड स्टार्स अब साउथ के सितारों की राह पर चलते हुए, अपने फैन्स से अलग ढंग से जुड़ रहे हैं। बात सिर्फ फिल्मों तक नहीं रह गई है। यही वजह है कि सितारों के फैन क्लब अब समाज के निचले तबके से जुड़ने के प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सितंबर में अक्षय कुमार के फैन क्लब कुछ इसी तरह से एक्टिव हुए थे और अब 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर भी उनके फैन क्लब कुछ इसी अंदाज में काम कर रहे हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में हैं। बॉलीवुड वर्ल्ड वाइड के अनुसार इस साल उनके फैन क्लबों ने दुनिया भर में खास तैयारियां की हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Rally In CG: सीएम भूपेश के इलाके में दहाड़ेंगे PM मोदी.. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर फंस गया ये पेंच

चैरिटी से सेलिब्रेशन तक होगा इतना कुछ

Shah Rukh Khan Birthday: असल में यह साल अभी तक शाहरुख के लिए बहुत खास रहा है और 2023 में उनकी दो फिल्में पठान और जवान ने हजार-हजार करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया। इससे पहले बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं कर सका था। खबरों के अनुसार शाहरुख खान का जन्मदिन भारत के 100 से अधिक शहरों और 25 से अधिक देशों में मनाने की तैयारी चल रही है। शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लबों में शुमार एसआरके यूनिवर्स ने चैरिटी से लेकर सेलिब्रेशन तक की योजनाएं बनाई हैं। इनमें एक आदिवासी गांव में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और भोजन वितरण भी शामिल है। इसके अलावा आने वाली सर्दियों की आहट को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल बांटने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें : छोटा पंडित बनकर उर्फी जावेद ने शेयर की अपना ये लुक, अब मिल रही जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

किंग खान के बर्थडे होगा ये सब

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख के फैन क्लबों ने एक नवंबर को फिर से उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के शो हाउसफुल करने का फैसला किया किया है। मुंबई में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। इसके बाद झुग्गियों में आवश्यक राशन सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में बच्चों-बुजुर्गों को जरूरत की चीजें बांटने का कार्यक्रम भी शाहरुख के जन्मदिन की योजनाओं का हिस्सा है। ये फैन शाहरुख का जन्मदिए एसआरके डे के रूप में मना रहे हैं। खबर यह भी है कि शाहरुख के जन्मदिन पर ओटीट Netflix पर शाहरुख की फिल्म जवान रिलीज हो सकती है और मुंबई में उनकी आने वाली फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हो सकता है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp