Congress PC LIVE Updates: जुमला साबित हुए मोदी के सभी वादे, ग्लोबल हंगर रैंक में भारत की स्थिति खराब, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक की प्रेस कान्फ्रेंस
All promises of PM Modi proved to be a jumla, India's position in Global Hunger Rank deteriorated
रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सभी वादे जुमला साबित हुए है, देश में महंगाई से आम जनता परेशान है। पीएम मोदी विपक्ष से बात भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल हंगर रैंक में भारत की स्थिति खराब है।
बता दें कि रागिनी नायक कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता है, उन्होंने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीसी की और दिल्ली में महंगाई रैली, भारत जोड़ों यात्रा पर कई अहम जानकारियां दी।
PC में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, UPA के कार्यकाल में महंगाई नहीं थी, PM मोदी उद्योगपतियों का कर्जमाफ किए जनता को GST देने मजबूर कर दिए है , युवा आज रोजगार के लिए डिग्री लिए घूम रहे हैं।

Facebook



