School Closed Latest News: सोमवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुले रहने पर होगी ये कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
सोमवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुले रहने पर होगी ये कार्रवाई, All School Will be Closed on First Somwar of Sawan due to Kawad Yatra
All School Closed / Image Source: IBC24 Customized
- 14 जुलाई (सोमवार) को नूंह जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।
- बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने लिया निर्णय।
- आदेश न मानने वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई।
नई दिल्लीः All School Will be Closed on First Somwar of Sawan शिव आराधना का पावन पर्व सावन शुरू हो गया है। अपनी मनोकामना लेकर बड़ी संख्या में लोग शिवालय पहुंच रहे हैं। वहीं कई शिवभक्त कांवड़ यात्रा भी शुरू किए हैं। मंदिरों में अत्याधिक भीड़ और कावंड़ यात्रा को देखते हुए हरियाणा के नूह जिले में 14 जुलाई 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, हरियाणा के नूह जिले में हर साल बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी सोमवार को यह आयोजन किया जा रहा है। जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़, ट्रैफिक जाम और अन्य व्यवधान हो सकते हैं, जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में असुविधा और जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। सोमवार को नुंह जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
अभिभावकों से भी की गई ये अपील
All School Will be Closed on First Somwar of Sawan जिलाधीश ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। साथ ही, अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को यात्रा मार्ग की भीड़ से दूर रखें और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह फैसला न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए बल्कि स्थानीय समुदाय और यात्रियों की सुविधा के लिए भी लिया गया है।

Facebook



