जांजगीर-
करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार
10 महीनें से फरार आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु से गिरफ्तार
मामले में पहले भी 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
उधार का पैसा नहीं लौटाने पर फरियादी ने किया था सुसाइड
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर
भीम आर्मी की रैली में अपत्तिजन शब्दों का इस्तेमाल,
किसान नेता दामोदार यादव बोले....
प्रशासन के लोगों कान खोलकर सुन लो,
मैनें भिंड में कहा था, मिस्टर कलेक्टर कान खोलकर सुन लो,
लेकिन कलेक्टर को नही पता मिस्टर का मतलब श्रीमान होता है,
इसलिए मै कहता हूं, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तुम नालायक थे, नालायक हो ओर मैं हमेशा नालक ही कहूंगा,
किसानों की जमीनों के मुद्दे पर संभागीय कार्यालय का घेराव करने निकल थे, भीम आर्मी ओर आजाद समाज पार्टी के लोग
पुलिस ने बीच रोका,
सड़क पर चौपाल लगाकर की सभा,
सैकड़ों लोग मौजूद, भारी पुलिस बल भी तैनात,
14 जून को भिंड में दामोदर यादव के द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था,
जिसके बाद तीन लोगों पर किया गया था मामला दर्ज।
जशपुर-
सुशासन तिहार पर सोते नजर आए सहायक आयुक्त संजय सिंह
आयुक्त का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
जिला स्तरीय सुशासन तिहार सन्ना के रोकड़ा में हुआ था आयोजित
विधायक रायमुनी भगत भी कार्यक्रम में हुई थी शामिल
आम जनता से विधायक ने अधिकारी का कराया परिचय तो खुली नींद
परिचय के बाद फिर से सोते नजर आए आयुक्त संजय सिंह
बालाघाट- सिरफिरे आशिक ने युवती और परिवार पर किया हमला
युवती,माता, पिता और रिश्तेदारों पर किया चाकू से हमला
हमले में 4 लोग घायल, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
आरोपी युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
वारासिवनी थाना क्षेत्र के बुदबुदा की घटना
हटा: करंट लगने से युवक की मौत
मृतक के नाराज परिजनों का प्रदर्शन
अस्पताल के सामने शव रखकर किया चक्काजाम
हटा-पन्ना राजमार्ग पर शव रखकर धरने पर बैठे
नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक भी प्रदर्शन में शामिल
मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
हाई टेंशन लाइन दूसरी जगह शिफ्टिंग की मांग
हटा थाना पुलिस मौके पर मौजूद
वाड्रफनगर: बिना तलाक के दूसरी शादी करने पर शिक्षक बर्खास्त
शिक्षक की पहली पत्नी ने DEO को दी थी लिखित शिकायत
शिक्षक मुमताज अंसारी ने तलाक दिए बिना की थी दूसरी शादी
जांच के बाद संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय से की गई कार्रवाई
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में पदस्थ था शिक्षक
रायपुर: सरकार ने डीएपी और नैनो खाद पर जारी किया विज्ञापन,
मामले में दीपक बैज ने घेरा सरकार को
एक और पर्याप्त स्टॉक का विज्ञापन जारी हुआ,
दूसरी तरफ कल ही खाद खरीदी का टेंडर जारी किया गया,
जरूरत अभी है, कब खरीदी होगी, कब किसान को मिलेगी।
सभी सहकारी केंद्र में कितना स्टॉक , सरकार आंकड़े जारी करे
रायपुर: महाराष्ट्र के बाद बिहार में वोट चोरी होगी: राहुल गांधी
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
कांग्रेस को अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं
कांग्रेस वोटो की चोरी कर चुनाव जीतती थी
कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है: बृजमोहन अग्रवाल
सक्ती: चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव आंदोलन पर बैठे
चंद्रपुर में आर्थिक नाकेबंदी कर सड़क में बैठकर कर रहे आंदोलन
गौरवपथ के अधूरा निर्माण और भ्रष्टाचार को लेकर कर रहे आंदोलन
RKM, DB, वेदांता कंपनियों के वाहनों को बंद करने कर रहे हैं मांग
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं
SDOP, तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
रायगढ़: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी। आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल।
तोलमा से रायगढ़ जा रही थी बस।
मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच हुआ हादसा। रोड से अनियंत्रित होकर खेत मे पलटी बस। घायलों को उपचार के लिए तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। तमनार थाना क्षेत्र की हैं घटना ।
कोरबा: स्कूली छात्रों के बीच हुआ गैंगवार
साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे छात्र पर किया हमला
छात्र ने ब्लेड से गले और चेहरे पर किया हमला
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
हमलावर छात्र घटना के बाद से फरार
मारपीट की घटना से स्कूल प्रबंधन रहा अनजान
मानिकपुर चौकी के दादर माध्यमिक शाला की घटना
केंद्र सरकार का रोजगार मेला आयोजन
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके ने नियुक्ति पत्र दिए
71 युवाओं को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्र दिए
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद
कवर्धा- अपडेट
दबंगों का निजी जमीन पर कब्जा का मामला
परिवार के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी
बोड़ला SDM ने जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित किया
सीमांकन के लिए गांव पहुंचा जांच टीम
बोड़ला ब्लॉक के सिंघनपुरी गांव का मामला
जैसलमेर: बासनपीर उत्पात और तनाव मामले में पुलिस की PC
बासनपीर छतरी विवाद उपद्रव मामले में की गई कार्रवाई
मुख्य आरोपी हासम खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सहित 23 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सरकारी कार्य में बाधा, पथराव, मारपीट मामले में किया गिरफ्तार
SP ने कहा- निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
ग्वालियर
पति ने पत्नी पर तलवार से किया जानलेवा हमला,
चरित्रशंका के चलते पति ने पत्नी के शरीर पर तलवार से किए कई बार,
पत्नी के पैर में फसी है तलवार,
गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
पत्नी 6 महीने से पति से रह रही थी अलग,
तलवार लेकर आए पति ने पत्नी पर किए कई बार,
झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में पूछता जारी
जांजगीर
नाबालिग का शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार
15 साल के नाबालिग को भगाकर ले गई थी युवती
युवती नाबालिग से करना चाहती थी शादी
नाबालिग के परिजनों शादी करने से कर दिया था मना
28 जून को 50 हजार घर से लेकर निकला था नाबालिग
सोशल मीडिया के जरिए सम्पर्क हुआ था दोनो का
पुलिस ने युवती को जगदलपुर से किया गिरफ्तार
जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जुर्म दर्ज
रायपुर...
भावना नगर में सड़क पर झूठा खाना फेंकने के विवाद के बाद कवरेज करने गए पत्रकार उनके कैमरामैन पर जानलेवा हमला...
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर किया हमला....
आरोपी संजय चौधरी के परिवार के बाद आरोपी यासीन शेख के परिवार की बाइट लेते हुए पत्रकार और कैमरामैन पर किया जानलेवा हमला....
पिछले दिनों राकेश तिवारी का संजय चौधरी और राघव अग्रवाल का झूठा खाना फेंकने पर हुए था विवाद....
घायल राकेश तिवारी उसके बेटे और बेटे का मुंबई से आया दोस्त ने संजय राघव समेत सोनू की कर दी थी जमकर पिटाई....
यासीन शेख उर्फ सोनू ने अपने दोस्तों को बुलाकर राघव और संजय के साथ मिलकर राकेश तिवारी के साथ करी थी मारपीट....
पुलिस ने बलवे की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर 5 आरोपियों को भेजा है जेल....
उड़ीसा की BJP सरकार को गौतम अडानी चला रहे है: राहुल गांधी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
राहुल गांधी अपने अनुभवों को बता रहे है
कांग्रेस इटली और एक परिवार से चलती है
BJP सरकारें जनकल्याण नीति पर चलती है
सूरजपुर: अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार
एक ही परिवार के 5 लोग नहर में बहे
परिवार के 3 लोगों की मौत
2 लोगों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान
दोनों का इलाज पटना एम्स में जारी
बिहार के बैशाली जा रहा था पूरा परिवार
बिहार के पालीगंज इलाके के नहर में हुआ हादसा
कटनी: 33KV लाइन की चपेट में आई मजदूर महिलाएं
हादसे में 1 महिला की मौत, 3 अन्य घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में ठेकेदार की लापरवाही आई सामने
स्लीमनाबाद थाने के संसारपुर गांव की घटना
जनजाति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा
आजादी के बाद आदिवासियों के लिए कांग्रेस कुछ नहीं की
कांग्रेस ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं की
वर्ष 2014 के बाद से मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ
रायपुर....
बिल्डर पिता-पुत्र पर FIR दर्ज....
मुकेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल समेत कई अन्य के खिलाफ हुई FIR दर्ज...
पाम वलाजियो प्रोजेक्ट और पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक है मुकेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल....
चौबे कॉलोनी निवासी बुजुर्ग प्रकाश टावरी ने दर्ज कराई FIR...
पीड़ित की जमीन को धोखे में रखकर अपने प्रोजेक्ट के एवज में नगर निगम में रखवा दी थी बंधक....
जांच में शिकायत सही पाने पर FIR हुई दर्ज...
आजाद चौक थाना में दर्ज हुई FIR....
सूरजपुर: नदी में पानी बढ़ने से युवक बहा
बास के सहारे 5 किलोमीटर दूर तक बहा युवक
घटना के दौरान नदी के किनारे में खड़ा था युवक
स्थानीय और पुलिस ने बचाई युवक की जान
प्रतापपुर थाने के चाचीडॉड़ इलाके का मामला
अंबिकापुर: बिजली तार में फंसकर घायल हुए व्यक्ति की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
2 जुलाई को सदर रोज में झूलते तार में उलझा था युवक
युवक का रायपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज
पुलिस ने बिजली विभाग पर दर्ज किया था मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बालोद: जमहीं टोलप्लाजा के टोल बूथ में घुसा ट्रक
हादसे में टोल बूथ और ट्रक हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में ट्रक ड्राइवर को आई सामान्य चोट
नेशनल हाइवे 930 की घटना
जबलपुर- एक माह में उड़ गए सड़क के परखच्चे
मालगोदाम से तहसीली चौक सड़क हो गई छलनी
ख़राब सड़क पर बैठक कांग्रेस पार्षद दल का विरोध प्रदर्शन
सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग
नगर निगम अधिकारियों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप।
भाटापारा: नशीले टैबलेट बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से लगभग 25 हजार की नशीली दवा जब्त
आरोपी कई क्षेत्रों में जाकर सप्लाई करते थे टैबलेट
आरोपियों से स्कूटी और मोबाइल भी किया गया जब्त
पुलिस ने बताया आरोपियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े है
मामले में और भी लोगो की हो सकती है गिरफ्तारी
सिमगा थाना क्षेत्र का मामला
17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छता को लेकर पुरस्कार वितरण करेंगी
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा
हमें उम्मीद है स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा स्थान मिलेगा
डेढ़ साल में हमनें स्वछता में अच्छा काम किया है
17 जुलाई को स्वच्छता पुरस्कार मिलने वाला है
उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शहरों को पुरस्कार मिलेगा
जबलपुर- कार शो रूम मालिक को 1 करोड़ की चपत लगाने का मामला
फायनेंस सेक्शन की कर्मचारी नसीम बानो निकली मास्टरमाइंड
साथी कर्मचारियों की मदद से की थी एकाउंट्स में हेरफेर
करीब 50 रिश्तेदारों के खातों में भेज दी थी रकम
शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी की शिकायत पर कार्यवाई
मदन महल पुलिस ने महिला कर्मचारी सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
#WATCH दिल्ली: सदर बाजार इलाके में लगी आग लग गई। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/IIEgxWCEO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
रायपुर: Today live News and Updates 12th July 2025: बस्तर संभाग के धुर प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीआरपीएफ के विशेष प्रयासों से यहां करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये के 23 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए हिंसा का रास्ता छोड़, समाज के मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर माओवादी भी शामिल है जबकि कुछ ऐसे नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है जो दशकों पहले आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरणकांड में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस, CRPF और कोबरा की बटालियन के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। जिला पुलिस द्वारा इस संबध में प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Air India plane crash Reason revealed: अहमदाबाद: एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जाँच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण से पता चला है कि उड़ान भरने के करीब 30 सेकंड बाद ही विमान के इंजन बंद हो गए थे। इसकी वजह यह थी कि इंजन में ईंधन भेजने वाले स्विच अपने आप बंद हो गए, जिससे इंजन में ताकत यानी थ्रस्ट पूरी तरह खत्म हो गई। विमान को बिजली देने वाली आपातकालीन व्यवस्था (जिसे रैम एयर टर्बाइन या RAT कहा जाता है) भी सक्रिय हो गई थी। इसका मतलब है कि विमान को इंजन बंद होने के कारण जरूरी बिजली भी मिलनी बंद हो गई थी।
अभी तक किसी तरह की तकनीकी खराबी या डिज़ाइन में गलती का कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे लगता है कि बोइंग 787 या इसके GE इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं थी। फिलहाल जाँचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं यह हादसा मानवीय गलती से तो नहीं हुआ। इसलिए अब ध्यान उस प्रक्रिया पर है जो उड़ान के समय पायलट द्वारा अपनाई गई थी, खासकर ईंधन नियंत्रण स्विच के इस्तेमाल को लेकर।
Air India plane crash Reason revealed: गौरतलब है कि, आज ही के दिन एक महीने पहले गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Sardar Vallabhai Patel International Airport) के नजदीक हुए भीषण विमान हादसे में 284 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें विमान में सवार 241 लोग जबकि दुर्घटनास्थल पर मौजूद करीब 34 लोग थी। जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपानी (Former Gujarat Chief Minister Rupani) भी शामिल थी। वह परिवार से मिलने लन्दन जा रहे थे और हादसे वाले विमान में सवार थे।
जांजगीर-
करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार
10 महीनें से फरार आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु से गिरफ्तार
मामले में पहले भी 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
उधार का पैसा नहीं लौटाने पर फरियादी ने किया था सुसाइड
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर
भीम आर्मी की रैली में अपत्तिजन शब्दों का इस्तेमाल,
किसान नेता दामोदार यादव बोले....
प्रशासन के लोगों कान खोलकर सुन लो,
मैनें भिंड में कहा था, मिस्टर कलेक्टर कान खोलकर सुन लो,
लेकिन कलेक्टर को नही पता मिस्टर का मतलब श्रीमान होता है,
इसलिए मै कहता हूं, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तुम नालायक थे, नालायक हो ओर मैं हमेशा नालक ही कहूंगा,
किसानों की जमीनों के मुद्दे पर संभागीय कार्यालय का घेराव करने निकल थे, भीम आर्मी ओर आजाद समाज पार्टी के लोग
पुलिस ने बीच रोका,
सड़क पर चौपाल लगाकर की सभा,
सैकड़ों लोग मौजूद, भारी पुलिस बल भी तैनात,
14 जून को भिंड में दामोदर यादव के द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था,
जिसके बाद तीन लोगों पर किया गया था मामला दर्ज।
जशपुर-
सुशासन तिहार पर सोते नजर आए सहायक आयुक्त संजय सिंह
आयुक्त का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
जिला स्तरीय सुशासन तिहार सन्ना के रोकड़ा में हुआ था आयोजित
विधायक रायमुनी भगत भी कार्यक्रम में हुई थी शामिल
आम जनता से विधायक ने अधिकारी का कराया परिचय तो खुली नींद
परिचय के बाद फिर से सोते नजर आए आयुक्त संजय सिंह
बालाघाट- सिरफिरे आशिक ने युवती और परिवार पर किया हमला
युवती,माता, पिता और रिश्तेदारों पर किया चाकू से हमला
हमले में 4 लोग घायल, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
आरोपी युवक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
वारासिवनी थाना क्षेत्र के बुदबुदा की घटना
हटा: करंट लगने से युवक की मौत
मृतक के नाराज परिजनों का प्रदर्शन
अस्पताल के सामने शव रखकर किया चक्काजाम
हटा-पन्ना राजमार्ग पर शव रखकर धरने पर बैठे
नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक भी प्रदर्शन में शामिल
मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
हाई टेंशन लाइन दूसरी जगह शिफ्टिंग की मांग
हटा थाना पुलिस मौके पर मौजूद
वाड्रफनगर: बिना तलाक के दूसरी शादी करने पर शिक्षक बर्खास्त
शिक्षक की पहली पत्नी ने DEO को दी थी लिखित शिकायत
शिक्षक मुमताज अंसारी ने तलाक दिए बिना की थी दूसरी शादी
जांच के बाद संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय से की गई कार्रवाई
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में पदस्थ था शिक्षक
रायपुर: सरकार ने डीएपी और नैनो खाद पर जारी किया विज्ञापन,
मामले में दीपक बैज ने घेरा सरकार को
एक और पर्याप्त स्टॉक का विज्ञापन जारी हुआ,
दूसरी तरफ कल ही खाद खरीदी का टेंडर जारी किया गया,
जरूरत अभी है, कब खरीदी होगी, कब किसान को मिलेगी।
सभी सहकारी केंद्र में कितना स्टॉक , सरकार आंकड़े जारी करे
रायपुर: महाराष्ट्र के बाद बिहार में वोट चोरी होगी: राहुल गांधी
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
कांग्रेस को अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं
कांग्रेस वोटो की चोरी कर चुनाव जीतती थी
कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है: बृजमोहन अग्रवाल
सक्ती: चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव आंदोलन पर बैठे
चंद्रपुर में आर्थिक नाकेबंदी कर सड़क में बैठकर कर रहे आंदोलन
गौरवपथ के अधूरा निर्माण और भ्रष्टाचार को लेकर कर रहे आंदोलन
RKM, DB, वेदांता कंपनियों के वाहनों को बंद करने कर रहे हैं मांग
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं
SDOP, तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
रायगढ़: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी। आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल।
तोलमा से रायगढ़ जा रही थी बस।
मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच हुआ हादसा। रोड से अनियंत्रित होकर खेत मे पलटी बस। घायलों को उपचार के लिए तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। तमनार थाना क्षेत्र की हैं घटना ।
कोरबा: स्कूली छात्रों के बीच हुआ गैंगवार
साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे छात्र पर किया हमला
छात्र ने ब्लेड से गले और चेहरे पर किया हमला
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
हमलावर छात्र घटना के बाद से फरार
मारपीट की घटना से स्कूल प्रबंधन रहा अनजान
मानिकपुर चौकी के दादर माध्यमिक शाला की घटना
केंद्र सरकार का रोजगार मेला आयोजन
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके ने नियुक्ति पत्र दिए
71 युवाओं को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्र दिए
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद
कवर्धा- अपडेट
दबंगों का निजी जमीन पर कब्जा का मामला
परिवार के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी
बोड़ला SDM ने जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित किया
सीमांकन के लिए गांव पहुंचा जांच टीम
बोड़ला ब्लॉक के सिंघनपुरी गांव का मामला
जैसलमेर: बासनपीर उत्पात और तनाव मामले में पुलिस की PC
बासनपीर छतरी विवाद उपद्रव मामले में की गई कार्रवाई
मुख्य आरोपी हासम खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सहित 23 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सरकारी कार्य में बाधा, पथराव, मारपीट मामले में किया गिरफ्तार
SP ने कहा- निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
ग्वालियर
पति ने पत्नी पर तलवार से किया जानलेवा हमला,
चरित्रशंका के चलते पति ने पत्नी के शरीर पर तलवार से किए कई बार,
पत्नी के पैर में फसी है तलवार,
गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
पत्नी 6 महीने से पति से रह रही थी अलग,
तलवार लेकर आए पति ने पत्नी पर किए कई बार,
झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में पूछता जारी
जांजगीर
नाबालिग का शोषण करने वाली युवती गिरफ्तार
15 साल के नाबालिग को भगाकर ले गई थी युवती
युवती नाबालिग से करना चाहती थी शादी
नाबालिग के परिजनों शादी करने से कर दिया था मना
28 जून को 50 हजार घर से लेकर निकला था नाबालिग
सोशल मीडिया के जरिए सम्पर्क हुआ था दोनो का
पुलिस ने युवती को जगदलपुर से किया गिरफ्तार
जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जुर्म दर्ज
रायपुर...
भावना नगर में सड़क पर झूठा खाना फेंकने के विवाद के बाद कवरेज करने गए पत्रकार उनके कैमरामैन पर जानलेवा हमला...
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर किया हमला....
आरोपी संजय चौधरी के परिवार के बाद आरोपी यासीन शेख के परिवार की बाइट लेते हुए पत्रकार और कैमरामैन पर किया जानलेवा हमला....
पिछले दिनों राकेश तिवारी का संजय चौधरी और राघव अग्रवाल का झूठा खाना फेंकने पर हुए था विवाद....
घायल राकेश तिवारी उसके बेटे और बेटे का मुंबई से आया दोस्त ने संजय राघव समेत सोनू की कर दी थी जमकर पिटाई....
यासीन शेख उर्फ सोनू ने अपने दोस्तों को बुलाकर राघव और संजय के साथ मिलकर राकेश तिवारी के साथ करी थी मारपीट....
पुलिस ने बलवे की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर 5 आरोपियों को भेजा है जेल....
उड़ीसा की BJP सरकार को गौतम अडानी चला रहे है: राहुल गांधी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
राहुल गांधी अपने अनुभवों को बता रहे है
कांग्रेस इटली और एक परिवार से चलती है
BJP सरकारें जनकल्याण नीति पर चलती है
सूरजपुर: अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार
एक ही परिवार के 5 लोग नहर में बहे
परिवार के 3 लोगों की मौत
2 लोगों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान
दोनों का इलाज पटना एम्स में जारी
बिहार के बैशाली जा रहा था पूरा परिवार
बिहार के पालीगंज इलाके के नहर में हुआ हादसा
कटनी: 33KV लाइन की चपेट में आई मजदूर महिलाएं
हादसे में 1 महिला की मौत, 3 अन्य घायल
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में ठेकेदार की लापरवाही आई सामने
स्लीमनाबाद थाने के संसारपुर गांव की घटना
जनजाति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा
आजादी के बाद आदिवासियों के लिए कांग्रेस कुछ नहीं की
कांग्रेस ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं की
वर्ष 2014 के बाद से मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ
रायपुर....
बिल्डर पिता-पुत्र पर FIR दर्ज....
मुकेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल समेत कई अन्य के खिलाफ हुई FIR दर्ज...
पाम वलाजियो प्रोजेक्ट और पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक है मुकेश अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल....
चौबे कॉलोनी निवासी बुजुर्ग प्रकाश टावरी ने दर्ज कराई FIR...
पीड़ित की जमीन को धोखे में रखकर अपने प्रोजेक्ट के एवज में नगर निगम में रखवा दी थी बंधक....
जांच में शिकायत सही पाने पर FIR हुई दर्ज...
आजाद चौक थाना में दर्ज हुई FIR....
सूरजपुर: नदी में पानी बढ़ने से युवक बहा
बास के सहारे 5 किलोमीटर दूर तक बहा युवक
घटना के दौरान नदी के किनारे में खड़ा था युवक
स्थानीय और पुलिस ने बचाई युवक की जान
प्रतापपुर थाने के चाचीडॉड़ इलाके का मामला
अंबिकापुर: बिजली तार में फंसकर घायल हुए व्यक्ति की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
2 जुलाई को सदर रोज में झूलते तार में उलझा था युवक
युवक का रायपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज
पुलिस ने बिजली विभाग पर दर्ज किया था मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बालोद: जमहीं टोलप्लाजा के टोल बूथ में घुसा ट्रक
हादसे में टोल बूथ और ट्रक हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में ट्रक ड्राइवर को आई सामान्य चोट
नेशनल हाइवे 930 की घटना
जबलपुर- एक माह में उड़ गए सड़क के परखच्चे
मालगोदाम से तहसीली चौक सड़क हो गई छलनी
ख़राब सड़क पर बैठक कांग्रेस पार्षद दल का विरोध प्रदर्शन
सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग
नगर निगम अधिकारियों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप।
भाटापारा: नशीले टैबलेट बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से लगभग 25 हजार की नशीली दवा जब्त
आरोपी कई क्षेत्रों में जाकर सप्लाई करते थे टैबलेट
आरोपियों से स्कूटी और मोबाइल भी किया गया जब्त
पुलिस ने बताया आरोपियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े है
मामले में और भी लोगो की हो सकती है गिरफ्तारी
सिमगा थाना क्षेत्र का मामला
17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छता को लेकर पुरस्कार वितरण करेंगी
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा
हमें उम्मीद है स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा स्थान मिलेगा
डेढ़ साल में हमनें स्वछता में अच्छा काम किया है
17 जुलाई को स्वच्छता पुरस्कार मिलने वाला है
उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शहरों को पुरस्कार मिलेगा
जबलपुर- कार शो रूम मालिक को 1 करोड़ की चपत लगाने का मामला
फायनेंस सेक्शन की कर्मचारी नसीम बानो निकली मास्टरमाइंड
साथी कर्मचारियों की मदद से की थी एकाउंट्स में हेरफेर
करीब 50 रिश्तेदारों के खातों में भेज दी थी रकम
शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी की शिकायत पर कार्यवाई
मदन महल पुलिस ने महिला कर्मचारी सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।