Tomorrow School Holiday: कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर में भी नहीं होगा काम, खुद सीएम ने किया ऐलान
Tomorrow School Holiday: कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर में भी नहीं होगा काम, खुद सीएम ने किया ऐलान
Tomorrow School Holiday / Image Source: IBC24 Customized
- 27 और 28 नवंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद
- सरकारी और निजी कार्यालयों में भी छुट्टी का ऐलान
- ऑनलाइन कक्षाएं और वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था
नई दिल्ली: Tomorrow School Holiday बारिश की विदाई के बाद अब देशभर में ठंड का सिलसिला शुरू हो गया है। देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात तो रात दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने रहे हैं तो दूसरी ओर कई हिस्सों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए कई हिस्सों में स्कूलों समय में बदलाव कर दिया है तो वहीं कई हिस्सों में बच्चों की स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बढ़ते ठंड की वजह से 27 और 28 नवंबर को झारखंड के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
Tomorrow School Holiday इस कारण छुट्टी का लिया गया फैसला
दरअसल, नवंबर महीने में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम की बदलती स्थिति को ध्यान में रखते हुए हेमंत सरकार ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। हेमंत सरकार ने राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है जिसके चलते कल भी राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी-निजी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
कई जगहों पर लगेगी ऑनलाइन कक्षाएं
आपको बता दें कि यह छुट्टी सामान्य अवकाशों से अलग होता है। इसे विशेष परिस्थितियों जैसे मौसम या त्योहार के कारण जल्दी घोषित किया जाता है। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर ऑनलाइन कक्षाएं लगेगी। साथ ही वर्क फ्रॉम होम की भी व्यवस्था की गई है।

Facebook



