इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी छात्र सभा के नेता अजय यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी छात्र सभा के नेता अजय यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी छात्र सभा के नेता अजय यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
Modified Date: September 17, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: September 17, 2025 4:09 pm IST

प्रयागराज, 17 सितंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कथित फिरौती की मांग को लेकर प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव उर्फ अजय सम्राट की गिरफ्तारी पर बुधवार को रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति राजीव लोचन शुक्ला की खंडपीठ ने अजय यादव द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।

अदालत ने यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार के अधिवक्ता से मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

 ⁠

यादव ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था, जिसके प्रतिशोध में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सं राजेंद्र

नरेश खारी

खारी


लेखक के बारे में