आधी रात इंडियन कोस्ट गार्ड का अद्भुत कारनामा, समुंदर में खतरनाक ऑपरेशन चलाकर बचाई 11 की जिंदगी, तस्वीरें देख हो जाएंगे रोमांचित
आधी रात इंडियन कोस्ट गार्ड का अद्भुत कारनामा, Amazing feat of Indian Coast Guard at midnight, saved 11 lives by conducting dangerous operation in sea
Amazing feat of Indian Coast Guard at midnight
नई दिल्लीः Amazing feat of Indian Coast Guard at midnight भारतीय तट रक्षक बल ने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की है। इस बल के जवानों ने एक त्वरित ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 11 लोगों की जिंदगी बचा ली।
Amazing feat of Indian Coast Guard at midnight दरअसल, एमवी आईटीटी प्यूमा कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय डूब गया। यह सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील (एनएम) पर डूबा। उस समय इस पर 11 लोग सवार थे। भारतीय तटरक्षक जहाज सारंग और अमोघ ने सीजी डोर्नियर विमान के साथ बेहद खराब समुद्री परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के जरिए जवानों ने 11 लोगों की जिंदगी बचा लिया।
आईसीजी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय तटरक्षक बल ने एक अभूतपूर्व तेज रात्रि अभियान चलाया, जिसमें समन्वित समुद्री-वायु खोज और बचाव (एसएआर) अभियान में 11 बहुमूल्य लोगों की जान बचाई गई। एमवी आईटीटी प्यूमा कथित तौर पर कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील (एनएम) की दूरी पर डूब गया। भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सारंग और अमोघ ने सीजी डोर्नियर विमान के साथ मिलकर अत्यंत प्रतिकूल समुद्री परिस्थितियों में यह अभियान चलाया।”
The Indian Coast Guard conducted an unprecedented swift night operation, rescuing 11 precious lives in a coordinated sea-air Search and Rescue (SAR) operation. MV ITT PUMA reportedly sank 90 nautical miles (nm) south of Sagar Island, while on passage from Kolkata to Port Blair.… pic.twitter.com/jD7KxetaNg
— ANI (@ANI) August 26, 2024

Facebook



