अमित शाह बृहस्पतिवार से दो-दिवसीय असम दौरे पर

अमित शाह बृहस्पतिवार से दो-दिवसीय असम दौरे पर

अमित शाह बृहस्पतिवार से दो-दिवसीय असम दौरे पर
Modified Date: August 27, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: August 27, 2025 8:43 pm IST

गुवाहाटी, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को दो-दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आगमन के तुरंत बाद गृह मंत्री पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, जहां वह भाजपा सदस्यों के साथ रात्रिभोज भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे, जो पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वह राज्य चुनावों में गहरी रुचि रखते हैं।’’

 ⁠

शाह राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे, इसके बाद राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का ई-उद्घाटन और आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

शाह दोपहर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के सम्मेलन (पंचायत सम्मेलन) में शामिल होंगे।

वह शाम को नयी दिल्ली रवाना होने से पहले असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा के जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय (गृह) मंत्री का दौरा हमारे लिए राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन अन्य सभी कार्यक्रम भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।’’

शाह पहले 29 अगस्त को एक दिन के लिए राज्य के दौरे पर आने वाले थे।

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में