अमित शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने तो अनुच्छेद 370 खत्म करेगी बीजेपी

अमित शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने तो अनुच्छेद 370 खत्म करेगी बीजेपी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2019 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

शिमला। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को चंबा जिले के चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो कश्मीर को खास शक्तियां देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सच्चाई पूछने पर निशाना साधा गया

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, मनमोहन सिंह की सरकार में पाकिस्तानी भारतीय सैनिकों के सिर काट लिए थे, लेकिन मोदी सरकार में बालाकोट जैसे हवाई हमले से पाकिस्तानियों के आतंकियों को जवाब दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: छठे चरण में 59 सीटों पर 61.14 फीसदी मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में 

दरअसल अमित शाह कांगड़ा के भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर के लिए चुनावी सभाएं ले रहे थे इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा है कि, हवाई हमले के बजाए ”हमें आतंकवादियों से बातचीत” करनी चाहिए। जिसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि, ”पाकिस्तान अगर एक गोली चलाएगा तो हम उसे गोला से जवाब देंगे।”