बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा- 2019 के चुनावों से पहले अध्योया में राम मंदिर का निर्माण होगा शुरू
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा- 2019 के चुनावों से पहले अध्योया में राम मंदिर का निर्माण होगा शुरू
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर एक बार विवादों में पड़ने वाले बयान दिए हैं। उन्होंने हैदराबाद में पार्टी सदस्यों की मीटिंग के दौरान कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें –मोदी का यूपी दौरा आज से, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास
ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पार्टी की तरफ से राम मंदिर को लेकर कोई बयानबाजी की गई है। आमतौर पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेता हमेशा से राम मंदिर विवाद पर अपना मत देने बचते थे।लेकिन जब पार्टी अध्यक्ष खुद अयोध्या मसले पर बात करने लगे हैं तो यह बात तय है कि अब जब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी। गौर करने वाली बात ये भी है कि अब तक भाजपा के बड़े नेता इस मुद्दे पर कोर्ट का हवाला देकर बयान देने से बचते थे।
ये भी पढ़ें –दुबई में गिरफ्तार मोस्ट वांटेड को यूएई ने भारत की बजाय पाकिस्तान को सौंपा, ये बताया कारण
इस विषय पर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी. शेखरजी ने मीडिया को बताया कि यह मीटिंग बीजेपी के तेलंगाना राज्य के कार्यालय में हुई थी. इस दौरान अमित शाह ने विश्वास दिलाया है कि राम मंदिर का निर्माण आम चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा. एक दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने यह भी कहा कि जल्द चुनाव कराने की कोई संभावना नहीं है.
वेब डेस्क IBC24

Facebook



